ETV Bharat / state

सरकार ने काले कानून वापस नहीं लिए तो लौटा दूंगा खेल रत्न अवॉर्ड: बॉक्सर विजेंदर सिंह - vijender singh singhu border

किसानों को समर्थन देने के लिए रविवार को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह सिंघु बॉर्डर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो वो अपना खेल रत्न अवॉर्ड वापस लौटा देंगे.

boxer vijender singh
boxer vijender singh
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 4:03 PM IST

सोनीपत: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 11 दिन से जारी है. सिंघु बॉर्डर पर हजारों किसानों की भीड़ पिछले 10 दिनों से 24 घंटे से दिन रात डटी है. किसानों का प्रदर्शन गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर भी जारी है. इसके अलावा बुराडी ग्राउंड पर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

विजेंदर की सरकार को चेतावनी

किसानों को समर्थन देने के लिए रविवार को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह सिंघु बॉर्डर पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांग सरकार नहीं मानती है और खेती से जुड़े काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वो अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे. बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है.

प्रकाश सिंह बादल लौटा चुके हैं अवॉर्ड

इससे पहले, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल लीडर प्रकाश सिंह बादल भी पद्म विभूषण अवॉर्ड लौटा दिया है. प्रकाश सिंह बादल को 2015 में पद्म विभूषण मिला था. वहीं शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ने भी पद्म भूषण अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन गतिरोध अभी भी जारी है. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इसी के साथ सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों की बातचीत पर टिकी है.

ये भी पढे़ं- प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण लौटाने पर बोले कटारिया, 'ये उनकी अंतरआत्मा की आवाज नहीं'

सोनीपत: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 11 दिन से जारी है. सिंघु बॉर्डर पर हजारों किसानों की भीड़ पिछले 10 दिनों से 24 घंटे से दिन रात डटी है. किसानों का प्रदर्शन गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर भी जारी है. इसके अलावा बुराडी ग्राउंड पर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

विजेंदर की सरकार को चेतावनी

किसानों को समर्थन देने के लिए रविवार को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह सिंघु बॉर्डर पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांग सरकार नहीं मानती है और खेती से जुड़े काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वो अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे. बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है.

प्रकाश सिंह बादल लौटा चुके हैं अवॉर्ड

इससे पहले, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल लीडर प्रकाश सिंह बादल भी पद्म विभूषण अवॉर्ड लौटा दिया है. प्रकाश सिंह बादल को 2015 में पद्म विभूषण मिला था. वहीं शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ने भी पद्म भूषण अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन गतिरोध अभी भी जारी है. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इसी के साथ सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों की बातचीत पर टिकी है.

ये भी पढे़ं- प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण लौटाने पर बोले कटारिया, 'ये उनकी अंतरआत्मा की आवाज नहीं'

Last Updated : Dec 6, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.