सोनीपत: रोहट गांव (Rohat Village Sonipat) में बुधवार को गली में खेल रहे बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे (Bloody clash two factions Sonipat) चल गए. इसमें एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गांव रोहट में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. महिला का नाम रामकोर बताया जा रहा है. खबर है कि सदमे की वजह से महिला की मौत हुई है. जितेंद्र नाम के शख्स को गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि गांव में गली में बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान बच्चों का आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद ये विवाद बड़ों तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: नौकर और देवर ने किया मां-बेटी का कत्ल! 10 साल का मासूम अस्पताल में भर्ती
विवाद इतना बढ़ गया कि दो परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस के अनुसार गांव रोहट में गली में खेल रहे बच्चों को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था. मामले में फिलाल जांच जारी है.