सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव करेवाड़ी के रहने वाले सोनू की हत्या से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है. पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद आरोपियों का मृतक सोनू से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद सोनू की हत्या कर शव को सीएलसी नहर में फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस ने सोनू के शव को बवाना से बरामद किया था.
सोनीपत नारकोटिक्स सेल टीम ने ब्लाइंड मर्डर में सोनू के गांव के सुमेर, वरुण, सतीश, हरदीप और रविंद्र को गिरफ्तार किया है. बता दें क सोनू 23 नवंबर को घर से बाइक लेकर गया था. उसके बाद वह वापस नहीं आया. परिजनों के फोन करने पर उसका फोन बंद आ रहा था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.
एसपी क्राइम राहुल देव ने बताया कि मृतक सोनू के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका बेटा करेवाड़ी के सुमेर से मिलने गया था. उन्होंने शक जताया था कि सुमेर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू की हत्या की है. जांच के दौरान मादक पदार्थ निरोधक टीम ने आरोपी सुमेर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वरुण का मोबाइल गुम हो गया था. जिसका शक सोनू पर गया था. उसके बाद पीटकर सोनू की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: मामूली झगड़े में युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: यूपी का वांटेड हरियाणा के नूंह में गिरफ्तार, अवैध देसी पिस्तौल के साथ ज़िंदा कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद