सोनीपत: गोहाना में किसानों ने पीएनबी बैंक के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने सरकार पर ये आरोप लगाया कि किसानों के बिना अनुमति के उनके खातों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम की राशि काट ली जाती हैं.
उन्होंने कहा कि प्रीमियम उन किसानों के खातों से काटा जाता है, जिनके कृषि कार्ड बने हुए हैं. गांव कथूरा, आहुलाना और मिर्जापुर खेड़ी के कई किसानों के खातों से 2019 में पीएनबी की कथूरा गांव की शाखा में धान की फसल का प्रीमियम काटा गया था. उन्होंने बताया कि जलभराव के चलते फसल खराब हुई तो काफी किसानों को मुआवजा नहीं मिला.
नरवाल का कहना है कि बैंक द्वारा किसानों के खातों से काटे गए प्रीमियम को बीमा कंपनी के पोर्टल पर समय पर अपलोड नहीं किया, जिसके चलते किसान मुआवजा से वंचित रह गए. नरवाल का कहना है कि बैंकों को काटे गए प्रीमियम को बीमा कंपनी के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 14 दिन का समय मिलता है और 4 फीसदी कमीशन का भुगतान भी बैंक को बीमा कंपनी करती है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा परिवहन का रेवेन्यू साढ़े तीन करोड़ रु से घटकर हुआ सिर्फ 18 लाख
इसके बावजूद बैंक के अधिकारियों ने कोताही बरती और बीमा कंपनी के पोर्टल पर काटे प्रीमियम को अपलोड नहीं किया. इसी के चलते बीमा कंपनी ने किसानों का मुआवजा रोक लिया. किसानों ने बुधवार को कथूरा गांव में धरना दिया. वहीं बैंक अधिकारियों ने किसानों को जल्द उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.