ETV Bharat / state

मीनाक्षी लेखी के बाद बीजेपी सांसद जांगड़ा ने किसानों को कहा नशेड़ी-मवाली

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब हरियाणा से बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने भी किसानों को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.

ramchandra jangra farmers mawali nashedi
bjp mp ramchandra jangra
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 5:12 PM IST

सोनीपत: किसानों को लेकर बीजेपी सांसद और मंत्री लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किसानों को नशेड़ी-मवाली कहा, वहीं अब हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने मीनाक्षी लेखी के सुर में सुर मिलाते हुए किसानों को नशेड़ी व मवाली करार दिया है.

शनिवार को गोहाना के गायत्री मंदिर में गुरु पूर्णिमा के मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि जो धरनों पर बैठे हैं वे नशेड़ी व मवाली हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का समर्थन करते हुए कहा कि मीनाक्षी लेखी ने किसानों को मवाली नहीं कहा, जो धरने पर बैठे हैं उन्हें मवाली कहा है. जो किसान थे वे वापस जा चुके हैं, और जो धरने पर बैठे हैं वे नशेड़ी व मवाली हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता के बयान से स्पष्ट हो गया है ये आंदोलन कांग्रेस के हाथ से भी निकल गया है. अब ये कम्युनिस्टों के हाथ में है. बता दें कि, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के बयान के बाद उनकी निंदा हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बयान पर सफाई भी दी थी और कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

वहीं पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मनमुटाव पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस में जो चल रहा उसका हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पंजाब में जो हुआ ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. किसी प्रदेश में सरकार चलाने के लिए सीएम व प्रदेश अध्यक्ष में तालमेल होना चाहिए ताकि सरकार व पार्टी सही चल सके. नवजोत सिद्धू ने अपने शपथ समारोह में सभी के पैर छुए, लेकिन सीएम कैप्टन के नहीं.

ये भी पढ़ें- Video: किसानों ने किया बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का विरोध, पुलिस के साथ भी हुई झड़प

सोनीपत: किसानों को लेकर बीजेपी सांसद और मंत्री लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किसानों को नशेड़ी-मवाली कहा, वहीं अब हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने मीनाक्षी लेखी के सुर में सुर मिलाते हुए किसानों को नशेड़ी व मवाली करार दिया है.

शनिवार को गोहाना के गायत्री मंदिर में गुरु पूर्णिमा के मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि जो धरनों पर बैठे हैं वे नशेड़ी व मवाली हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का समर्थन करते हुए कहा कि मीनाक्षी लेखी ने किसानों को मवाली नहीं कहा, जो धरने पर बैठे हैं उन्हें मवाली कहा है. जो किसान थे वे वापस जा चुके हैं, और जो धरने पर बैठे हैं वे नशेड़ी व मवाली हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मंदिर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता के बयान से स्पष्ट हो गया है ये आंदोलन कांग्रेस के हाथ से भी निकल गया है. अब ये कम्युनिस्टों के हाथ में है. बता दें कि, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के बयान के बाद उनकी निंदा हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बयान पर सफाई भी दी थी और कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

वहीं पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मनमुटाव पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस में जो चल रहा उसका हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पंजाब में जो हुआ ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. किसी प्रदेश में सरकार चलाने के लिए सीएम व प्रदेश अध्यक्ष में तालमेल होना चाहिए ताकि सरकार व पार्टी सही चल सके. नवजोत सिद्धू ने अपने शपथ समारोह में सभी के पैर छुए, लेकिन सीएम कैप्टन के नहीं.

ये भी पढ़ें- Video: किसानों ने किया बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का विरोध, पुलिस के साथ भी हुई झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.