सोनीपत: कृषि कानून के विरोध में खाप पंचायतों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कई खाप पंचायतों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का गांव में नहीं घुसने का फरमान भी जारी किया है और कई जगह गांव के एंट्री पर जेजेपी बीजेपी नेताओं के खिलाफ बोर्ड लगवा दिए गए है. लेकिन इस विरोध के बीच शनिवार को बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने गांव वजीरपुरा में 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से जल घर का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: जब किसानों को पता चलेगा कि उनका यूज हुआ, तो एहसास होगा: रामचंद्र जांगड़ा
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि 1 करोड़ 30 लाख रूपए जल घर के लिए मंजूर किए गए थे जिसकी वजह से गांव में जल घर का निर्माण किया गया था और अब ग्रामीणों की समस्या भी दूर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि गोहाना से जो पानी की सप्लाई आती थी वो पर्याप्त मात्रा में नहीं थी. इसलिए गांव के लिए नया ट्यूबवेल लगवाया गया है.
ये भी पढ़ें: किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना बस डिपो से नहीं हो सका बसों का परिचालन
उन्होंने बताया कि इसमें पहले 98 लाख रुपए मंजूर हुए थे जिसके बाद डीपीएस स्कूल और गांव की आबादी को देखते हुए 32 लाख रुपए बाद में मंजूर किए थे. अब पूरे गांव में पानी की समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भी सपना है कि हर घर में नल से पानी पहुंचाना है जिसको अब साकार किया जा रहा है.