ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से BJP में हलचल! बीजेपी मंत्रियों से लेकर कार्यकर्ता तक ले रहे चुटकी

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 6:10 PM IST

कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को हरियाणा विधानसभा चुनाव की कमान सौंपे जाने के बाद से बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही है. हरियाणा कांग्रेस में बदलाव को लेकर कैबिनेट मंत्री कविता जैन से लेकर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कांग्रेस में गुटबाजी पर चुटकी ली है.

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से BJP में हलचल!

सोनीपतः लोकसभा चुनाव में दसों सीटें जीतने के बाद से बीजेपी नेताओं के हौसले काफी बुलंद है. ऐसे में बीजेपी नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना मुकाबला किसी भी पार्टी से नहीं मानते हैं. कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी किलोई विधानसभा की सीट भी नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए ये कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी और अपने 75 पार के नारे को पूरा करेगी.

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से BJP में हलचल!

'BJP को नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
सोनीपत से बीजेपी सासंद रमेश कौशिक ने कहा था कि कांग्रेस के ये सभी नेता लोकसभा चुनाव में पटखनी खा चुके हैं, ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि लोकसभा चुनाव में इन सभी नेताओं ने चुनाव लड़ कर देख लिया है.

'जंग से पहले घोड़े बदलने से होगी हार'
वहीं कांग्रेस द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने भी तंज कसा है. राजीव जैन ने कहा की जंग से पहले जो कोई भी अपने सैनिक घोड़े या कप्तान बदलता है तो उसकी निश्चित तौर पर हार होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग लोकसभा चुनाव के पिटे हुए मोहरे हैं. वहीं कांग्रेस में गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए राजिव जैन ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की आपसी फूट जगजाहिर है और उनकी लड़ाई सड़कों पर उतर आई है, कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी.

ये पढ़ें- इको फ्रेंडली होगी पीएम मोदी की रोहतक रैली, 4000 मटकों से बुझेगी लोगों की प्यास

तो इसलिए BJP में शामिल हो रहे हैं विपक्षी नेता!
दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर राजीव जैन ने कहा कि हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों के मुखिया को छोड़कर सभी नेता बीजेपी में एंट्री करना चाहते हैं ताकि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिल जाए. राजीव जैन ने कहा कि कुछ नेता तो इसलिए भी बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं ताकि उन्हें अपनी पार्टियों से चुनाव ना लड़ना पड़े और वे अपनी जमानत जब्त होने से बच जाएं.

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस में अहम बदलाव हुए हैं. हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से अशोक तंवर को हटा दिया गया है, जबकि कांग्रेस विधायक दल की नेता के पद से किरण चौधरी की भी छुट्टी कर दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे.

ये पढ़ें- 'कांग्रेस के कई नेता जेल जाने की लाइन में लगे हैं, उनको AC की आदत छोड़ देनी चाहिए'

सोनीपतः लोकसभा चुनाव में दसों सीटें जीतने के बाद से बीजेपी नेताओं के हौसले काफी बुलंद है. ऐसे में बीजेपी नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना मुकाबला किसी भी पार्टी से नहीं मानते हैं. कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी किलोई विधानसभा की सीट भी नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए ये कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी और अपने 75 पार के नारे को पूरा करेगी.

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से BJP में हलचल!

'BJP को नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
सोनीपत से बीजेपी सासंद रमेश कौशिक ने कहा था कि कांग्रेस के ये सभी नेता लोकसभा चुनाव में पटखनी खा चुके हैं, ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि लोकसभा चुनाव में इन सभी नेताओं ने चुनाव लड़ कर देख लिया है.

'जंग से पहले घोड़े बदलने से होगी हार'
वहीं कांग्रेस द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने भी तंज कसा है. राजीव जैन ने कहा की जंग से पहले जो कोई भी अपने सैनिक घोड़े या कप्तान बदलता है तो उसकी निश्चित तौर पर हार होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग लोकसभा चुनाव के पिटे हुए मोहरे हैं. वहीं कांग्रेस में गुटबाजी पर चुटकी लेते हुए राजिव जैन ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की आपसी फूट जगजाहिर है और उनकी लड़ाई सड़कों पर उतर आई है, कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी.

ये पढ़ें- इको फ्रेंडली होगी पीएम मोदी की रोहतक रैली, 4000 मटकों से बुझेगी लोगों की प्यास

तो इसलिए BJP में शामिल हो रहे हैं विपक्षी नेता!
दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर राजीव जैन ने कहा कि हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों के मुखिया को छोड़कर सभी नेता बीजेपी में एंट्री करना चाहते हैं ताकि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिल जाए. राजीव जैन ने कहा कि कुछ नेता तो इसलिए भी बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं ताकि उन्हें अपनी पार्टियों से चुनाव ना लड़ना पड़े और वे अपनी जमानत जब्त होने से बच जाएं.

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस में अहम बदलाव हुए हैं. हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से अशोक तंवर को हटा दिया गया है, जबकि कांग्रेस विधायक दल की नेता के पद से किरण चौधरी की भी छुट्टी कर दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे.

ये पढ़ें- 'कांग्रेस के कई नेता जेल जाने की लाइन में लगे हैं, उनको AC की आदत छोड़ देनी चाहिए'

Intro:कांग्रेस द्वारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को विधानसभा चुनावों की कमान सौंपे जाने के बाद भाजपा का बयान सामने आया है। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतने के बाद से भाजपा के नेताओं के हौसले बुलंद हैं। सोनीपत से भाजपा सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के ये सभी नेता लोकसभा चुनाव में पटखनी खा चुके हैं, ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को इनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने तो यहां तक कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी किलोई विधानसभा की सीट भी नहीं बचा पाएंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा की जंग से पहले जो कोई भी अपने सैनिक घोड़े या कप्तान बदलता है तो उसकी निश्चित तौर पर हार होती है।


Body:हरियाणा में लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटें जीतने के बाद भाजपा के नेताओं के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में भाजपा के नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपना मुकाबला किसी भी पार्टी से नहीं मानते हैं। कांग्रेस हाईकमान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को चुनावी कमान सौंपने के बाद भाजपा के बयान सामने आए हैं। कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि हुड्डा के गढ़ कहे जाने वाले सोनीपत में यहां की जनता ने उन्हें हरा कर भेजा है तो मुझे नहीं लगता कि गुड्डा अपनी क्लोई की सीट भी बचा पाएंगे या नहीं।
बाईट - कविता जैन, कैबिनट मंत्री
वीओ -
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं यानी कि लड़ाई शुरू होने वाली है और लड़ाई से पहले कोई भी अपने सैनिक या घोड़े या कप्तान बदलता है तो निश्चित तौर पर उसकी हार होती है कांग्रेस के लोग लोकसभा चुनाव के पीते हुए मोहरे हैं कांग्रेस के नेताओं की आपसी फूट जगजाहिर है और उनकी लड़ाई सड़कों पर है कांग्रेस को जनता आसानी से पहचान चुकी है कांग्रेस के कारनामों को लेकर जनता बिल्कुल तरसते राजीव जैन ने दूसरे राजनीतिक दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों के मुखिया को छोड़कर सभी नेता भाजपा में एंट्री करना चाहते हैं ताकि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिल जाए। राजीव जैन ने कहा कि कुछ नेता तो इसलिए भी भाजपा में शामिल होना चाहते हैं ताकि उन्हें अपनी पार्टियों से चुनाव ना लड़ना पड़े और वे अपनी जमानत जब्त होने से बच जाएं।
बाईट - राजीव जैन, सीएम के मीडिया सलाहकार
वीओ -
वहीं सोनीपत लोकसभा सीट से सांसद रमेश कौशिक ने कहा कांग्रेश चाहे हुड्डा को, चाहे शैलजा को चुनावों में उतार ले, इससे भाजपा को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में इन सभी नेताओं ने चुनाव लड़ कर देख लिया है।
बाईट - रमेश कौशिक, सांसद


Conclusion:तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के वाणी तीर एक दूसरे पर छोड़े जा रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं के यह तीर कितने कारगर साबित होंगे ये तो आने वाले विधानसभा चुनाव ही पता चल पाएगा कि प्रदेश की जनता किसके सर पर ताज सजाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.