सोनीपत: बरोदा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी पार्टियों ने अपने लेवल पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में गठबंधन सरकार (बीजेपी और जेजेपी) ने भी पहली बार जीत तलाश करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी हैं. इसी सिलसिले में राई विधायक और सोनीपत जिला अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मोहनलाल बडोली ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 6 साल में किसान, कर्मचारी, आम जनता की जो सेवा की है उसकी जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई है. जिसमें मंडल अध्यक्ष और शक्ति केंद्र के प्रमुख और बूथ की कमेटियां प्रत्येक गांव में जाकर बूथ लेवल पर लोगों को सरकार के काम की जानकारी देंगे.
मोहनलाल बडोली ने बताया कि चुनाव में सोनीपत जिले के सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई जाएगी. प्रदेश के सभी नेता समय निकालकर पार्टी के प्रचार के लिए बरोदा उपचुनाव में पहुंचेंगे. जल्द ही हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा.
कब हैं बरोदा उपचुनाव ?
आखिरकार बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बरोदा सहित अलग-अलग राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर तारीखों का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें- हुड्डा का मुख्यमंत्री को चैलेंज, 'आओ बरोदा में लड़ते हैं चुनाव हो जाएगा फैसला'