ETV Bharat / state

हरियाणा में बजट की एक्सपर्ट ने की तारीफ, इनकम टैक्स छूट से लोगों की बल्ले-बल्ले, आम जनता भी हो गई खुश - UNION BUDGET 2025

केंद्र सरकार के बजट पर हरियाणा और चंडीगढ़ में एक्सपर्ट ने तारीफ की है, वहीं जनता भी काफी खुश नज़र आई.

Union Budget 2025-26
आम बजट पर विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 10:11 PM IST

चंडीगढ़/फरीदाबादः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार लगातार केंद्रीय बजट पेश किया. इस बार बजट से विभिन्न सेक्टरों को खासी उम्मीदें थीं. वहीं 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में छूट को लेकर भी आम लोगों को काफी उम्मीदें थीं. इसको लेकर आम लोग से लेकर एक्सपर्ट तक तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. इस सबके बीच वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स छूट में बड़ा कदम उठाते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है जिस पर एक्सपर्ट और लोग काफी खुश नज़र आए.

एक्सपर्ट कर रहे बजट की तारीफः बजट पर ईटीवी भारत से बात करते हुए सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के पूर्व चेयरमैन राजीव कैला कहते हैं कि पिछले बजट में मिडिल क्लास का कहना था कि उनके सेगमेंट को टच नहीं किया जा रहा है. लेकिन इस बार सरकार ने कलेक्टिवली इन सारी चीजों को कवर किया है.

आम बजट पर सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के पूर्व चेयरमैन राजीव कैला की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)


उड़ान सेवा से टूरिज्म सेक्टर को होगा फायदाः राजीव कैला ने कहा कि ये बजट देश के विकास में तो भूमिका निभाएगा ही साथ ही लोगों का भरोसा और बढ़ेगा. इनकम टैक्स में सरकार ने बड़ी राहत दी है. इसका लाभ सभी को मिलेगा. लोग जब खर्च करेंगे तो जीएसटी भी बढ़ेगा. चाहे फिर बात उड़ान सेवा की हो या फिर किसी और सेवा की. पैसा आएगा तो टूरिज्म को भी फायदा मिलेगा. हेल्थ सेक्टर में जो दवाओं के दामों में कटौती की है इसका फॉर्मा सेक्टर और सामान्य लोगों को लाभ मिलेगा. यानी इस बार अच्छा बजट पेश किया गया है.

इनकम टैक्स में उम्मीद से ज्यादा छूटः जहां तक बात इनकम टैक्स में छूट की बात है इसका आम आदमी को बहुत लाभ मिलने वाला है. यह एक अच्छा कदम है. इससे लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी. इससे समानांतर अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा. लोग सात लाख से 10 लाख की छूट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सरकार ने 12 लाख कर दिया है. लोगों की भी आंखें खुल गईं. यह ऑलमोस्ट डबल हो गया है. इसका अच्छा प्रभाव लोगों में होने वाला है.

AI के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अच्छी पहलः वहीं सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के सदस्य गुरबख्श डांग कहते हैं कि सरकार ने पिछले बजट में जिन क्षेत्रों को नहीं छुआ था. उन सबको इस बार साथ लेने का प्रयास किया गया है. कृषि क्षेत्र को पिछली बार ज्यादा कुछ नहीं मिला, इस बार शुरुआत उससे हुई. किसान क्रेडिट कार्ड, दालों को लेकर स्कीम, किसानों के स्किल डेवलेपमेंट पर बात की. एमएसएमई को लेकर भी बात की जिसमें 250 करोड़ से पांच सौ करोड़ की कंपनी को भी कवर करने का प्रयास किया. ताकि ज्यादा से ज्यादा कंपनी को कवर किया जा सके. सरकार का डिजिटल इंडिया के तहत एआई पर भी फोकस है. इसके लिए सरकार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर खर्च कर रही है. साथ ही हेल्थ सेक्टर में कैंसर अस्पताल हर जिले में बनाने की बात कही है.

आम बजट पर चंडीगढ़ से सीआईआई के सदस्य गुरबख्श डांग की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)
जीडीपी को बढ़ाने पर फोकसः उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस जीडीपी को बढ़ाने पर है. इसलिए एक्सपोर्ट इंपोर्ट को लेकर जो इश्यू आ रहे थे जिसकी वजह से समस्या आ रही थी सरकार ने उन उद्योगों को राहत देने के लिए कदम उठाए हैं. सरकार के इन कदमों से ज्यादा से ज्यादा पैसा देश में आ सकेगा ताकि डॉलर के मुकाबले गिर रहे रुपए की सेहत में सुधार हो सकेगा.


पर्सनल इनकम टैक्स पर फोकसः गुरबख्श डांग ने कहा कि इसके बाद सरकार ने पर्सनल इनकम टैक्स पर फोकस किया है. टैक्स में हम अच्छे बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं. इस बजट में बहुत सारे वादे हैं अब धरातल पर जब यह होगा तो हम अधिक बात कर पाएंगे.

इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट बड़ा कदमः गुरबख्श डांग ने कहा कि इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट देना बड़ा कदम है, मुझे लगता है कि सरकार इंडिया को दुबई बनाना चाह रही है. वहां भी पर्सनल इनकम पर पूरी छूट है. सरकार ने 12 लाख तक लोगों को कवर करने की कोशिश की है जिसे देखकर लग रहा है कि वह शायद कई अंतरर्राष्ट्रीय देशों से प्रभावित हुई है. वे अन्य देशों से प्रभावित होकर कई बदलाव करतीं दिख रहीं है. उसी तरह वे देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करतीं दिख रहीं हैं.


आम जनता की मिल रही मिलीजुली प्रतिक्रियाः
बजट को लेकर आम जनता से बात की गई और खासतौर पर इनकम टैक्स की छूट को लेकर पूछा गया तो इसको लेकर उनकी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिले. चंडीगढ़ निवासी हरमेल केसरी कहते हैं कि 12 लाख की छूट को सरकार मैनेजमेंट के तहत बढ़ा चढ़कर बता रही है. लेकिन हमें देखना पड़ेगा कि सरकार कैसे दूसरे टैक्स से आम आदमी की जेब काटने का काम कर रही है.

आम बजट पर चंडीगढ़ से आम लोगों की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)
वन नेशन वन टैक्स लागू करे सरकारः आम जनता का कहना है कि आज बजट को बढ़ा चढ़कर दिखाया जा रहा है लेकिन पिछले बजट के वेदवाक्य सरकार को पूरा करना चाहिए. फिर नौकरी की बात हो या मनरेगा की. क्या उस पर खर्च किए जाने वाला पैसा खर्च किया है. यह अगले चुनाव की तैयारी का बजट है. यह एक सालाना प्रक्रिया है, इसमें कुछ खास नहीं है. यह सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है लेकिन वन नेशन वन टैक्स की बात नहीं करती.आम आदमी के हाथ में कैश बढ़ेगाः वहीं चंडीगढ़वासी राजेश शर्मा कहते हैं कि मैं मिडल क्लास के दृष्टिकोण से बात करूं तो यह अच्छा बजट है. अगर 12 लाख की छूट मिल रही है तो फिर आम आदमी अलग-अलग सामान पर लगने वाले टैक्स के भुगतान में सक्षम हो जाएंगे. आम आदमी के हाथ में कैश बढ़ गया है. अब वो उसे खर्च करे या सेव करे. ये उस पर निर्भर है. हेल्थ सेक्टर की छूट भी आम आदमी को मिलेगी. वे कहते हैं कि यह ओवरऑल बहुत ही अच्छा बजट है.बजट पर फरीदाबाद के लोगों की रायः बजट में टैक्स की छूट को लेकर फरीदाबाद के लोगों ने अपनी-अपनी राय दी. इसी कड़ी में विनीश कुमार बताते हैं कि इस बजट का वे स्वागत करते हैं. बजट से आम लोग को राहत मिलेगी. पहले हमें डर लगा रहता था की इनकम टैक्स समय पर ना भरे तो किसी न किसी मुसीबत में हम फंस सकते हैं लेकिन अब हम पूरी तरह से निश्चिंत हो गए हैं. ये अब एक ऐतिहासिक फैसला है जिसका हम स्वागत करते हैं.
बजट पर फरीदाबाद के लोगों की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

गरीब लोग 12 लाख नहीं कमाते हैंः वहीं सोनू सिसोदिया ने बताया केंद्र सरकार का जो बजट आया है. उसमें राहत तो मिली है लेकिन जो गरीब लोग हैं, वे 12 लाख रुपए सालाना नहीं कमाते हैं तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन फिर भी जिसकी सैलरी 1 लाख प्रति महीना है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा. इसके फैसले का हम स्वागत करते हैं. इसके अलावा फरीदाबाद के रहने वाले युवा राधे पुंडीर ने बताया कि पहले हमें टैक्स देने की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब सरकार का जो फैसला आया है, जो बजट पेश हुआ है, उसके तहत अब हमें टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बजट का हम स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ेंः

अंबाला कैंट एयरपोर्ट के लिए NOC जारी, इन शहरों तक होगी सीधी फ्लाइट - NOC ISSUED FOR AMBALA CANTT AIRPORT

चंडीगढ़/फरीदाबादः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार लगातार केंद्रीय बजट पेश किया. इस बार बजट से विभिन्न सेक्टरों को खासी उम्मीदें थीं. वहीं 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में छूट को लेकर भी आम लोगों को काफी उम्मीदें थीं. इसको लेकर आम लोग से लेकर एक्सपर्ट तक तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. इस सबके बीच वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स छूट में बड़ा कदम उठाते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है जिस पर एक्सपर्ट और लोग काफी खुश नज़र आए.

एक्सपर्ट कर रहे बजट की तारीफः बजट पर ईटीवी भारत से बात करते हुए सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के पूर्व चेयरमैन राजीव कैला कहते हैं कि पिछले बजट में मिडिल क्लास का कहना था कि उनके सेगमेंट को टच नहीं किया जा रहा है. लेकिन इस बार सरकार ने कलेक्टिवली इन सारी चीजों को कवर किया है.

आम बजट पर सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के पूर्व चेयरमैन राजीव कैला की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)


उड़ान सेवा से टूरिज्म सेक्टर को होगा फायदाः राजीव कैला ने कहा कि ये बजट देश के विकास में तो भूमिका निभाएगा ही साथ ही लोगों का भरोसा और बढ़ेगा. इनकम टैक्स में सरकार ने बड़ी राहत दी है. इसका लाभ सभी को मिलेगा. लोग जब खर्च करेंगे तो जीएसटी भी बढ़ेगा. चाहे फिर बात उड़ान सेवा की हो या फिर किसी और सेवा की. पैसा आएगा तो टूरिज्म को भी फायदा मिलेगा. हेल्थ सेक्टर में जो दवाओं के दामों में कटौती की है इसका फॉर्मा सेक्टर और सामान्य लोगों को लाभ मिलेगा. यानी इस बार अच्छा बजट पेश किया गया है.

इनकम टैक्स में उम्मीद से ज्यादा छूटः जहां तक बात इनकम टैक्स में छूट की बात है इसका आम आदमी को बहुत लाभ मिलने वाला है. यह एक अच्छा कदम है. इससे लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी. इससे समानांतर अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा. लोग सात लाख से 10 लाख की छूट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सरकार ने 12 लाख कर दिया है. लोगों की भी आंखें खुल गईं. यह ऑलमोस्ट डबल हो गया है. इसका अच्छा प्रभाव लोगों में होने वाला है.

AI के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अच्छी पहलः वहीं सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के सदस्य गुरबख्श डांग कहते हैं कि सरकार ने पिछले बजट में जिन क्षेत्रों को नहीं छुआ था. उन सबको इस बार साथ लेने का प्रयास किया गया है. कृषि क्षेत्र को पिछली बार ज्यादा कुछ नहीं मिला, इस बार शुरुआत उससे हुई. किसान क्रेडिट कार्ड, दालों को लेकर स्कीम, किसानों के स्किल डेवलेपमेंट पर बात की. एमएसएमई को लेकर भी बात की जिसमें 250 करोड़ से पांच सौ करोड़ की कंपनी को भी कवर करने का प्रयास किया. ताकि ज्यादा से ज्यादा कंपनी को कवर किया जा सके. सरकार का डिजिटल इंडिया के तहत एआई पर भी फोकस है. इसके लिए सरकार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर खर्च कर रही है. साथ ही हेल्थ सेक्टर में कैंसर अस्पताल हर जिले में बनाने की बात कही है.

आम बजट पर चंडीगढ़ से सीआईआई के सदस्य गुरबख्श डांग की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)
जीडीपी को बढ़ाने पर फोकसः उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस जीडीपी को बढ़ाने पर है. इसलिए एक्सपोर्ट इंपोर्ट को लेकर जो इश्यू आ रहे थे जिसकी वजह से समस्या आ रही थी सरकार ने उन उद्योगों को राहत देने के लिए कदम उठाए हैं. सरकार के इन कदमों से ज्यादा से ज्यादा पैसा देश में आ सकेगा ताकि डॉलर के मुकाबले गिर रहे रुपए की सेहत में सुधार हो सकेगा.


पर्सनल इनकम टैक्स पर फोकसः गुरबख्श डांग ने कहा कि इसके बाद सरकार ने पर्सनल इनकम टैक्स पर फोकस किया है. टैक्स में हम अच्छे बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं. इस बजट में बहुत सारे वादे हैं अब धरातल पर जब यह होगा तो हम अधिक बात कर पाएंगे.

इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट बड़ा कदमः गुरबख्श डांग ने कहा कि इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट देना बड़ा कदम है, मुझे लगता है कि सरकार इंडिया को दुबई बनाना चाह रही है. वहां भी पर्सनल इनकम पर पूरी छूट है. सरकार ने 12 लाख तक लोगों को कवर करने की कोशिश की है जिसे देखकर लग रहा है कि वह शायद कई अंतरर्राष्ट्रीय देशों से प्रभावित हुई है. वे अन्य देशों से प्रभावित होकर कई बदलाव करतीं दिख रहीं है. उसी तरह वे देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करतीं दिख रहीं हैं.


आम जनता की मिल रही मिलीजुली प्रतिक्रियाः
बजट को लेकर आम जनता से बात की गई और खासतौर पर इनकम टैक्स की छूट को लेकर पूछा गया तो इसको लेकर उनकी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिले. चंडीगढ़ निवासी हरमेल केसरी कहते हैं कि 12 लाख की छूट को सरकार मैनेजमेंट के तहत बढ़ा चढ़कर बता रही है. लेकिन हमें देखना पड़ेगा कि सरकार कैसे दूसरे टैक्स से आम आदमी की जेब काटने का काम कर रही है.

आम बजट पर चंडीगढ़ से आम लोगों की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)
वन नेशन वन टैक्स लागू करे सरकारः आम जनता का कहना है कि आज बजट को बढ़ा चढ़कर दिखाया जा रहा है लेकिन पिछले बजट के वेदवाक्य सरकार को पूरा करना चाहिए. फिर नौकरी की बात हो या मनरेगा की. क्या उस पर खर्च किए जाने वाला पैसा खर्च किया है. यह अगले चुनाव की तैयारी का बजट है. यह एक सालाना प्रक्रिया है, इसमें कुछ खास नहीं है. यह सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है लेकिन वन नेशन वन टैक्स की बात नहीं करती.आम आदमी के हाथ में कैश बढ़ेगाः वहीं चंडीगढ़वासी राजेश शर्मा कहते हैं कि मैं मिडल क्लास के दृष्टिकोण से बात करूं तो यह अच्छा बजट है. अगर 12 लाख की छूट मिल रही है तो फिर आम आदमी अलग-अलग सामान पर लगने वाले टैक्स के भुगतान में सक्षम हो जाएंगे. आम आदमी के हाथ में कैश बढ़ गया है. अब वो उसे खर्च करे या सेव करे. ये उस पर निर्भर है. हेल्थ सेक्टर की छूट भी आम आदमी को मिलेगी. वे कहते हैं कि यह ओवरऑल बहुत ही अच्छा बजट है.बजट पर फरीदाबाद के लोगों की रायः बजट में टैक्स की छूट को लेकर फरीदाबाद के लोगों ने अपनी-अपनी राय दी. इसी कड़ी में विनीश कुमार बताते हैं कि इस बजट का वे स्वागत करते हैं. बजट से आम लोग को राहत मिलेगी. पहले हमें डर लगा रहता था की इनकम टैक्स समय पर ना भरे तो किसी न किसी मुसीबत में हम फंस सकते हैं लेकिन अब हम पूरी तरह से निश्चिंत हो गए हैं. ये अब एक ऐतिहासिक फैसला है जिसका हम स्वागत करते हैं.
बजट पर फरीदाबाद के लोगों की प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

गरीब लोग 12 लाख नहीं कमाते हैंः वहीं सोनू सिसोदिया ने बताया केंद्र सरकार का जो बजट आया है. उसमें राहत तो मिली है लेकिन जो गरीब लोग हैं, वे 12 लाख रुपए सालाना नहीं कमाते हैं तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन फिर भी जिसकी सैलरी 1 लाख प्रति महीना है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा. इसके फैसले का हम स्वागत करते हैं. इसके अलावा फरीदाबाद के रहने वाले युवा राधे पुंडीर ने बताया कि पहले हमें टैक्स देने की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब सरकार का जो फैसला आया है, जो बजट पेश हुआ है, उसके तहत अब हमें टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बजट का हम स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ेंः

अंबाला कैंट एयरपोर्ट के लिए NOC जारी, इन शहरों तक होगी सीधी फ्लाइट - NOC ISSUED FOR AMBALA CANTT AIRPORT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.