सोनीपत: हरियाणा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो अब आगे कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, क्योंकि राजनीति में उनकी उम्र 50 साल के करीब हो चुकी है, वो अब सिर्फ संगठन के लिए काम करना चाहते है.
बीरेंद्र सिंह आज सोनीपत में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुभारम्भ के अवसर पर पहुंचे थे. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने बहुत लंबी राजनीति की है. करीब 50 साल राजनीति में गुजारे हैं, ऐसे में अब वो कोई चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं रखते.
पार्टी में संगठन के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगा, फिर भी पार्टी का फैसला आखिरी होगा. वहीं अपने बेटे के राजनीति में आने पर उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा राजनीति में आता है तो उसकी अपनी इच्छा होगी.
देश के जवानों की शहादत और पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक पर कहा कि जो लोग इसका सबूत मांगते है, वो देश हित मे नहीं है, सेना को लेकर कोई सवाल खड़ा नहीं करना चहिए.