ETV Bharat / state

सोनीपत में बंदूक की नोंक पर बाइक की लूट, हवाई फायर करते हुए फरार हुए बदमाश - sonipat hindi news

सोनीपत में एक युवक से बाइक लूटने (Bike Robbery in Sonipat) की वारदात सामने आई है. युवक रात 9 बजे अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर उसकी बाइक लूट ली और फरार हो गये.

bike robbery in sonipat
bike robbery in sonipat
author img

By

Published : May 16, 2023, 11:01 AM IST

सोनीपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात आये दिन सामने आ रही है. एक बार फिर देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक दिखाकर निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी से बाइक छीन ली. इस दौरान बदमाशों ने बन्दूक से हवाई फायर भी किया और स्वास्थ्य कर्मी की बाइक लेकर मौके से फरार हो गए.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है. जानकारी देते हुए पुरखास गांव के प्रमोद ने बताया कि वह दिल्ली शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में काम करता है. वो हर रोज की तरह अपनी बाइक से रेलवे स्टेशन गया और वहां से ट्रेन पकड़कर दिल्ली अपने काम पर चला गया.

सोमवार की रात को वो ट्रेन से गन्नौर आया और वहां से बाइक लेकर अपने घर पुरखास के लिए निकल पड़ा. जब वो करीब 9 बजे अगवानपुर से पुरखास मोड़ पर पहुंचे तो मोड़ पर सड़क के बीचो-बीच 3 युवक खड़े हुए थे. जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और बीच सड़क पर बाइक खड़ी की थी. उसने सड़क के बीचों बीच खड़ी बाइक को देकर अपनी बाइक रोक ली.

इस दौरान तीनों बदमाशों ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और एक बदमाश ने हवाई फायर भी किया. प्रमोद ने बताया कि फायर होने से वो डर गया. इसके बाद तीनों बदमाश उसकी बाइक छीनकर वहां से फरार हो गए. प्रमोद ने लूट की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

सोनीपत: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात आये दिन सामने आ रही है. एक बार फिर देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक दिखाकर निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी से बाइक छीन ली. इस दौरान बदमाशों ने बन्दूक से हवाई फायर भी किया और स्वास्थ्य कर्मी की बाइक लेकर मौके से फरार हो गए.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है. जानकारी देते हुए पुरखास गांव के प्रमोद ने बताया कि वह दिल्ली शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में काम करता है. वो हर रोज की तरह अपनी बाइक से रेलवे स्टेशन गया और वहां से ट्रेन पकड़कर दिल्ली अपने काम पर चला गया.

सोमवार की रात को वो ट्रेन से गन्नौर आया और वहां से बाइक लेकर अपने घर पुरखास के लिए निकल पड़ा. जब वो करीब 9 बजे अगवानपुर से पुरखास मोड़ पर पहुंचे तो मोड़ पर सड़क के बीचो-बीच 3 युवक खड़े हुए थे. जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और बीच सड़क पर बाइक खड़ी की थी. उसने सड़क के बीचों बीच खड़ी बाइक को देकर अपनी बाइक रोक ली.

इस दौरान तीनों बदमाशों ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और एक बदमाश ने हवाई फायर भी किया. प्रमोद ने बताया कि फायर होने से वो डर गया. इसके बाद तीनों बदमाश उसकी बाइक छीनकर वहां से फरार हो गए. प्रमोद ने लूट की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.