सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. वहीं, आज सोनीपत दौरे पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दलों की ओर से जारी विरोध पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे कांग्रेस के सदस्य हैं और वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ खड़े हैं.
सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम पर नेता प्रतिपक्ष का तंज: इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम स्वयं संवाद के कार्यक्रम हैं. कार्यक्रमों में जनता की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. वहीं, पहलवानों के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह शुरुआत से ही पहलवानों के साथ खड़े हैं और प्रदेश सरकार इस पूरे मामले में मुख दर्शक बनकर तमाशा देख रही है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों के साथ न्याय होना चाहिए.
'वर्तमान सरकार से जनता का मोहभंग': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2024 के चुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं 36 बिरादरी का सहयोग हमें मिल रहा है. इस सरकार से सभी वर्गों का मोह भंग हो चुका है और 2024 में हम सरकार बनाएंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नजर बंद करने के सवाल पर बोले इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जन संवाद कार्यक्रम करते रहना चाहिए.
इसके साथ ही भिवानी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट पर उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य काम ही स्वास्थ्य और शिक्षा का होता है, लेकिन सरकार ने 4000 स्कूलों को बंद कर दिया है. अब तो यह परिस्थितियां हो गई हैं कि स्कूलों में जाओ तो अध्यापक नहीं, अस्पतालों में जाओ तो डॉक्टर नहीं. आखिर जनता करे तो क्या करे.
'बेरोजगारी और अपराध में प्रदेश नंबर 1': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में हम रोजगार देने में एक नंबर पर होते थे, लेकिन आज प्रदेश बेरोजगारी में नंबर 1 पर है. अपराध में नंबर एक पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पर लगभग 4 लाख करोड़ रुपए का कर्जा हो चुका है. इसके अलावा दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, 'मैं पहलवानों के समर्थन में शुरुआत से हूं और अभी भी उनके साथ खड़ा हूं. बेटियों को न्याय मिलना चाहिए. हरियाणा की सरकार इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनकर बैठी है. मैं तो सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील कर रहा हूं कि इस मामले में दलगत राजनीति से उठकर पहलवानों का साथ देना चाहिए. हमारी बच्चों के साथ अन्याय हुआ है इस पूरे मामले में नार्को टेस्ट होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: New Parliament building : नए संसद भवन के उद्घाटन में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद