सोनीपतः हरियाणा में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने की रेस में कांग्रेस भी पीछे नजर नहीं आ रही है. जिसके चलते सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद रमेश कौशिक के सामने कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर वो सांसद बनते हैं तो वो सोनीपत को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने का काम करेंगे. हालांकि उन्होंने बीजेपी नेताओं के लगातार हो रहे विरोध पर भी आपत्ती जताई है. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता अगर आपके पास आता है तो पहले उसकी बात सुनें फिर अपना फैसला लें.
चुनावी प्रचार में जुटे पूर्व सीएम और सोनीपत से कांग्रेसी उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सोनीपत पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विधायक कृष्णमूर्ति हुड्डा सहित कई नेता मौजूद रहे.