ETV Bharat / state

गोहाना: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान के घर पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:21 PM IST

भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान कुलबीर के घर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक किसान के परिवार को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. हुड्डा ने केंद्र सरकार से नए कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

Bhupinder Hooda news
Bhupinder Hooda news

सोनीपत: गोहाना के गंगाना गांव के किसान कुलबीर की किसान आंदोलन में मौत हो गई थी. किसान के घर शोक व्यक्त करने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे. उनके साथ गोहाना विधायक जगबीर मलिक, बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल भी साथ थे.

इस दौरान हुड्डा ने मृतक किसान के परिवार को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया और सरकार से परिवार की सहायता और एक सरकारी नौकरी की मांग भी की. हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन लगातार जारी है. 60 किसानों की मौत हो चुकी है. जिसमें 10 से 12 किसान हरियाणा के हैं.

ये भी पढे़ं- 'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'

हमारे सभी विधायकों ने मिलकर फैसला लिया है कि मृतक किसानों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाए. साथ में उनकी आर्थिक सहायता भी की जाए.

हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता छोड़े. किसानों की सभी मांगें जायज हैं. नए कृषि कानूनों को रद्द करना ही समाधान है. कांग्रेस पार्टी किसानों की सभी मांगों का पूर्ण रूप से समर्थन करती है. हुड्डा ने फिर कहा कि सरकार जिद छोड़े और नए कानून वापस ले.

सोनीपत: गोहाना के गंगाना गांव के किसान कुलबीर की किसान आंदोलन में मौत हो गई थी. किसान के घर शोक व्यक्त करने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे. उनके साथ गोहाना विधायक जगबीर मलिक, बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल भी साथ थे.

इस दौरान हुड्डा ने मृतक किसान के परिवार को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया और सरकार से परिवार की सहायता और एक सरकारी नौकरी की मांग भी की. हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन लगातार जारी है. 60 किसानों की मौत हो चुकी है. जिसमें 10 से 12 किसान हरियाणा के हैं.

ये भी पढे़ं- 'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'

हमारे सभी विधायकों ने मिलकर फैसला लिया है कि मृतक किसानों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाए. साथ में उनकी आर्थिक सहायता भी की जाए.

हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता छोड़े. किसानों की सभी मांगें जायज हैं. नए कृषि कानूनों को रद्द करना ही समाधान है. कांग्रेस पार्टी किसानों की सभी मांगों का पूर्ण रूप से समर्थन करती है. हुड्डा ने फिर कहा कि सरकार जिद छोड़े और नए कानून वापस ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.