ETV Bharat / state

सोनीपत: भूपेंद्र हुड्डा ने संभाली निगम चुनाव प्रचार की कमान

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत में नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहे हैं. इन्होंने खुली लूट मचा रखी है. अब इस लूट से बचने का समय आ गया है.

Bhupinder Hooda campaigned Sonipat
Bhupinder Hooda campaigned Sonipat
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:11 PM IST

सोनीपत: जिले में 6 साल बाद पहली बार नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं. इसी के चलते सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. वीरवार को सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोनीपत की जनता कांग्रेस के साथ है.

कैबिनेट की बैठक में पंचायती टैक्स को 2 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इससे गावों को मिलने वाली बिजली महंगी हो जाएगी. इसपर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जनता पर बोझ डाल रही है. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.

भूपेंद्र हुड्डा ने संभाली निगम चुनाव प्रचार की कमान

किसान आंदोलन पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग जायज है और इतनी सर्दी में किसान आंदोलन कर रहे हैं. मैंने 2014 में ही कहा था कि 3 कानूनों के अलावा चौथा कानून एमएसपी का भी बनाया जाए. जिसमें एमएसपी की गारंटी हो और जो एमएसपी से नीचे खरीदे उसे सजा का प्रावधान दिया जाए. बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहे हैं. इन्होंने खुली लूट मचा रखी है. अब इस लूट से बचने का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें- जिस दिन मैं एमएसपी नहीं दे पाऊंगा उस दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा- दुष्यंत चौटाला

सोनीपत नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने मेयर पद के लिए निखिल को मैदान में उतारा है. भूपेंद्र हुड्डा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाए. उन्होंने कहा बीजेपी आज लोगों से रोजगार छीन रही है. आज प्रदेश अपराध में नंबर वन हो चुका है. 6 साल से सोनीपत में नगर निगम चुनाव नहीं होने की वजह से बीजेपी ने यहां खुली लूट मचाई है.

सोनीपत: जिले में 6 साल बाद पहली बार नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं. इसी के चलते सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. वीरवार को सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोनीपत की जनता कांग्रेस के साथ है.

कैबिनेट की बैठक में पंचायती टैक्स को 2 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इससे गावों को मिलने वाली बिजली महंगी हो जाएगी. इसपर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जनता पर बोझ डाल रही है. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.

भूपेंद्र हुड्डा ने संभाली निगम चुनाव प्रचार की कमान

किसान आंदोलन पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों की मांग जायज है और इतनी सर्दी में किसान आंदोलन कर रहे हैं. मैंने 2014 में ही कहा था कि 3 कानूनों के अलावा चौथा कानून एमएसपी का भी बनाया जाए. जिसमें एमएसपी की गारंटी हो और जो एमएसपी से नीचे खरीदे उसे सजा का प्रावधान दिया जाए. बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रहे हैं. इन्होंने खुली लूट मचा रखी है. अब इस लूट से बचने का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें- जिस दिन मैं एमएसपी नहीं दे पाऊंगा उस दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा- दुष्यंत चौटाला

सोनीपत नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने मेयर पद के लिए निखिल को मैदान में उतारा है. भूपेंद्र हुड्डा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाए. उन्होंने कहा बीजेपी आज लोगों से रोजगार छीन रही है. आज प्रदेश अपराध में नंबर वन हो चुका है. 6 साल से सोनीपत में नगर निगम चुनाव नहीं होने की वजह से बीजेपी ने यहां खुली लूट मचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.