सोनीपत: सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की स्थानीय इकाई की तरफ से खरखौदा के विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि खरखौदा से दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले ट्रैक्टरों की अगुवाई करने की जिम्मेदारी गांव सेहरी बलवान नंबरदार को सौंपी गई है.
खरखौदा से 5 हजार ट्रैक्टर जाएंगे परेड में
बलवान नंबरदार ने इस दौरान कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली इस ट्रैक्टर परेड में खरखौदा से करीब पांच हजार ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बनेंगे. नंबरदार ने कहा कि खरखौदा से परेड़ में शामिल होने वाला ट्रैक्टरों का काफिला पीपली टोल से वाया केएमपी होते हुए कुंडली बॉर्डर पर पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल, सीएम और कई मंत्रियों के कार्यक्रमों में हुआ बदलाव
उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से किसान ट्रैक्टर लेकर पहले से कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे चुके हैं. इस दौरान भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह ने कहा कि किसान अपने हक को लेना जानता है. कृषि कानूनों को वापस लिए बगैर वे किसी भी कीमत पर वापस नहीं हटेंगे. केंद्र सरकार को कृषि बिल को वापस करना होगा जब तक ऐसा नहीं होता संघर्ष जारी रहेगा.