ETV Bharat / state

Bharat Bandh in Sonipat: अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र एकता मंच का प्रदर्शन, 'आप' ने किया समर्थन - सोनीपत में रेल रोको अभियान

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया (bharat bandh against agnipath scheme) है. जिससे देखते हुए हरियाणा के हर जिला सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल सोनीपत के छात्र एकता मंच (Student Ekta Manch Sonipat) द्वारा रेल रोको अभियान चलाया (Rail roko campaign in Sonipat) गया.

Bharat Bandh in Sonipat
ग्निपथ योजना के खिलाफ सोनीपत में छात्र एकता मंच का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 2:12 PM IST

सोनीपत: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया (bharat bandh against agnipath scheme) है. जिससे देखते हुए हरियाणा के हर जिला सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल सोनीपत के छात्र एकता मंच (Student Ekta Manch Sonipat) द्वारा रेल रोको अभियान चलाया (Rail roko campaign in Sonipat) गया.

कम संख्सा में पहुंचे छात्रों को देखते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मंच के सदस्यों का समर्थन किया. वहीं मंच ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी हैं. इस दौरान मंच के सदस्यों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंच के सदस्यों को पुलिस द्वारा गैर कानूनी तरीके से उठाया गया है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द उनके 28 साथियों को रिहा करने की अपील की (Bharat Bandh in Sonipat) है.

अग्निपथ योजना के खिलाफ सोनीपत में छात्र एकता मंच का प्रदर्शन

वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए छात्रों ने कहा कि यह योजना सिर्फ युवाओं को भटकाने के लिए बनाई गई है. ऐसे में सरकार को अपनी सरकार भी ठेके पर दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्र एकता मंच के 28 सदस्यों को पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिया है उन्हें भी पुलिस जल्द से जल्द रिहा करे. छात्र एकता मंच को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सोनीपत के सुभाष चौक पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: किसानों ने किया 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार गलत फैसले लेकर जनता का हनन कर रही है और युवाओं को यह 4 साल की योजना लाकर लटकाया जा रहा है. 4 साल के बाद ना तो युवाओं को पेंशन दी जा रही है और ना ही कोई मेडिकल सुविधा का प्रावधान किया गया है. ऐसे में छात्र एकता मंच और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की है. वहीं छात्र एकता मंच द्वारा गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिए गए 28 सदस्यों को भी रिहा करने की मांग की गई है. वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार अग्निपथ योजना वापस नहीं ले लेती तब तक वे इसी तरह आंदोलन पर रहेंगे.

सोनीपत: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया (bharat bandh against agnipath scheme) है. जिससे देखते हुए हरियाणा के हर जिला सोनीपत के रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल सोनीपत के छात्र एकता मंच (Student Ekta Manch Sonipat) द्वारा रेल रोको अभियान चलाया (Rail roko campaign in Sonipat) गया.

कम संख्सा में पहुंचे छात्रों को देखते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी मंच के सदस्यों का समर्थन किया. वहीं मंच ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी हैं. इस दौरान मंच के सदस्यों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंच के सदस्यों को पुलिस द्वारा गैर कानूनी तरीके से उठाया गया है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द उनके 28 साथियों को रिहा करने की अपील की (Bharat Bandh in Sonipat) है.

अग्निपथ योजना के खिलाफ सोनीपत में छात्र एकता मंच का प्रदर्शन

वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए छात्रों ने कहा कि यह योजना सिर्फ युवाओं को भटकाने के लिए बनाई गई है. ऐसे में सरकार को अपनी सरकार भी ठेके पर दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्र एकता मंच के 28 सदस्यों को पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिया है उन्हें भी पुलिस जल्द से जल्द रिहा करे. छात्र एकता मंच को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सोनीपत के सुभाष चौक पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: किसानों ने किया 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार गलत फैसले लेकर जनता का हनन कर रही है और युवाओं को यह 4 साल की योजना लाकर लटकाया जा रहा है. 4 साल के बाद ना तो युवाओं को पेंशन दी जा रही है और ना ही कोई मेडिकल सुविधा का प्रावधान किया गया है. ऐसे में छात्र एकता मंच और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की है. वहीं छात्र एकता मंच द्वारा गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिए गए 28 सदस्यों को भी रिहा करने की मांग की गई है. वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार अग्निपथ योजना वापस नहीं ले लेती तब तक वे इसी तरह आंदोलन पर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.