सोनीपत: शराब का नशा किस कदर से इंसान पर भारी पड़ जाता है ये तो खरखौदा की इस हत्या के बाद से साफ हो जाता है. खरखौदा में कैंटर चालक धर्मराज की हत्या के बाद ये साबित होता है कि नशा किसी के अच्छे खासे बसे बसाए घर को किस कद्र उजाड़ देता है.
पत्नी ने कराई पति की हत्या
गोपालपुर के कैंटर चालक धर्मराज की हत्या उसी की पत्नी ने शराब के नशे से दुखी होकर करवाई थी. पत्नी मुन्नी के कहने पर ही धर्मराज के जिगरी दोस्त ने हत्या की वारदात को बेरहमी से अंजाम दिया था. हालांकि इस दौरान जांच में सामने ये भी आया कि धर्मराज से आरोपी का पैसों का लेनदेन भी था.
लोहे की रॉड से हुई थी हत्या
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस से शुरुआती पूछताछ में खुलासा किया है कि मृतक की पत्नी के कहने पर उसने चालक की सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड से 25 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने झज्जर जिले के कानौंदा निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नि फरार
आरोपी गोपालपुर गांव में शादीशुदा है और उसका मृतक कैंटर चालक के घर पर भी खूब आना जाना था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. मृतक की पत्नी हत्या की घटना के बाद से फरार है.
जानें पूरा मामला
दरअसल गांव गोपालपुर निवासी 42 वर्षीय धर्मराज कैंटर चलाते थे. वो 27 फरवरी को घर से बाहर जाने की बात कह कर गए थे. इसके बाद 28 फरवरी को शाम को धर्मराज का फोन बंद हो गया था.
बाद में 29 फरवरी को सोहटी-गोपालपुर मार्ग से गुजर रहे एक राहगीर ने सड़क किनारे एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसकी शिनाख्त धर्मराज के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव से कुछ दूर लोहे के खून से सनी रोड बरामद की थी. पुलिस ने धर्मराज के भतीजे धर्मेंद्र के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था.
बाद में पुलिस ने धर्मराज का कैंटर खरखौदा बाईपास से बरामद कर लिया था. मामले में जांच करते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मृतक की पत्नी मुन्नी को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है.
संदीप ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वो धर्मराज का साथी है और उसका धर्मराज के साथ पैसों का लेन-देन था. इतना ही नहीं धर्मराज का अपनी पत्नी के साथ शराब पीने को लेकर विवाद रहता था, जिस कारण उसकी पत्नी ने उसे धर्मराज की हत्या करने को कहा था.
ये भी पढ़ें- यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़