ETV Bharat / state

हरियाणा: जाम में फंसे फाइनेंस बैंक मैनेजर का चोरों ने उड़ाया बैग - गोहाना ट्रैफिक जाम पैसा बैग चोरी

सोनीपत के गोहाना हल्के में एक फाइनेंस बैंक के सीनियर मैनेजर (finance bank manager cash theft) का ट्रैफिक जाम के दौरान बैग चुराने का मामला सामने आया है. बैग में करीब 30 हजार रुपये, मोबाइल व एक टैब था.

gohana traffic jam beg theft
gohana traffic jam beg theft
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:29 PM IST

सोनीपत: गांव कैहल्पा से किस्त लेकर बाइक पर लौट रहे एक फाइनेंस बैंक के सीनियर मैनेजर का रास्ते में जाम के बीच बदमाशों ने (finance bank manager cash beg theft) बैग उड़ा दिया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मैनेजर के अनुसार बैग में करीब 30 हजार रुपये, मोबाइल व एक टैब था, जो चोरी हो गए. उसकी शिकायत पर बरोदा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जींद जिले के गांव कारखाना निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि वह भारत फाइनेंस बैंक में बतौर सीनियर मैनेजर नियुक्त है. वह मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे गांव कैहल्पा से किस्त लेकर बनवासा की तरफ जा रहा था. रास्ते में किसी कारण से रोड़ पर जाम लगा हुआ था. इस पर वहां उसने भी अपनी बाइक रोक ली. अजय के अनुसार उसने अपना बैग बाइक की टंकी पर रखा हुआ था, जिसमें किस्त समेत पर्स में रखे करीब 30 हजार रुपये, एक मोबाइल व एक टैब था.

ये भी पढ़ें- बैंकिंग एप डाउनलोड करते ही महिला के खाते से उड़े डेढ़ लाख रुपये, केस दर्ज

इसी दौरान एक युवक आया और उसकी बाइक पर रखा बैग उठाकर भागने लगा. वहीं पर एक बाइक खड़ी थी, जिस पर दो युवक सवार थे. बैग उठाने वाला युवक उनके साथ बाइक पर बैठकर बनवासा की तरफ भाग गया. उसके अनुसार बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी. इस पर उसने पुलिस को अवगत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोनीपत: गांव कैहल्पा से किस्त लेकर बाइक पर लौट रहे एक फाइनेंस बैंक के सीनियर मैनेजर का रास्ते में जाम के बीच बदमाशों ने (finance bank manager cash beg theft) बैग उड़ा दिया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मैनेजर के अनुसार बैग में करीब 30 हजार रुपये, मोबाइल व एक टैब था, जो चोरी हो गए. उसकी शिकायत पर बरोदा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जींद जिले के गांव कारखाना निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि वह भारत फाइनेंस बैंक में बतौर सीनियर मैनेजर नियुक्त है. वह मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे गांव कैहल्पा से किस्त लेकर बनवासा की तरफ जा रहा था. रास्ते में किसी कारण से रोड़ पर जाम लगा हुआ था. इस पर वहां उसने भी अपनी बाइक रोक ली. अजय के अनुसार उसने अपना बैग बाइक की टंकी पर रखा हुआ था, जिसमें किस्त समेत पर्स में रखे करीब 30 हजार रुपये, एक मोबाइल व एक टैब था.

ये भी पढ़ें- बैंकिंग एप डाउनलोड करते ही महिला के खाते से उड़े डेढ़ लाख रुपये, केस दर्ज

इसी दौरान एक युवक आया और उसकी बाइक पर रखा बैग उठाकर भागने लगा. वहीं पर एक बाइक खड़ी थी, जिस पर दो युवक सवार थे. बैग उठाने वाला युवक उनके साथ बाइक पर बैठकर बनवासा की तरफ भाग गया. उसके अनुसार बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी. इस पर उसने पुलिस को अवगत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.