सोनीपत: जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई. इस सीट पर बीजेपी-जेजेपी ने संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है. खास बात ये है कि बरोदा सीट पर कभी भी बीजेपी ने जीत दर्ज नहीं की है.
6.30 PM बरोदा सीट पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस सीट पर पिछली बार की तरह इस बार भी करीब 68 फीसदी मतदान हुआ.
5:15 PM बरोदा सीट पर आखिरी घंटे में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. शाम 5 बजे तक 61 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.
3:18 PM बरोदा में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल वोट डालने पहुंचे. दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी मतदान हो चुका है.
2:00 PM बरोदा में शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 2 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ है.
1:30 PM बरोदा उपचुनाव में अब तक 34.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
12:30 PM अब तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ.
11:00 AM बरोदा उपचुनाव में अब तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ.
10:15 AM भैंसवाल कलां गांव में एक व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को कंधे पर पोलिंग बूथ पर लेकर गया ताकि बुजुर्ग अपना वोट डाल सकें.
9:30 AM वोट डालने आई युवा लड़कियों ने दी प्रतिक्रिया. महिला सुरक्षा को बताया जरूरी. मतदान के दौरान कोरोना से बचाव के उपायों को बताया बढ़िया.
9:15 AM बरोदा उपचुनाव में अब तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ.
8:45 AM बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने गांव भैंसवाल में वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस बार जनता विकास के मुद्दे पर वोट करेगी.
8:30 AM पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बरोदा उपचुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए बरोदा के लोगों से मतदान की अपील की.
7:55 AM कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा वासियों से की मतदान की अपील.
7:45 AM कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल के गांव रिढाणा में लोग मतदान के लिए पहुंचे.
7:40 AM कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बरोदा के लोगों से की मतदान की अपील.
7:10 AM उपचुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और कोरोना से सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया गया है.
7:00 AM बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू.
7:00 AM सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके बरोदा वासियों से की मतदान की अपील
ये हैं मुख्य उम्मीदवार-
योगेश्वर दत्त (बीजेपी-जेजेपी)
इंदुराज नरवाल (कांग्रेस)
जोगिंदर मलिक (इनेलो)
राजकुमार सैनी (लोसुपा)
2019 विधानसभा चुनाव में ऐसा था परिणाम
साल 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर 1 लाख 22 हजार 96 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें 34.67 प्रतिशत वोट के साथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्रीकृष्ण हुड्डा को 42 हजार 566 वोट मिले और विजयी रहे. 30.73 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. उन्हें 37 हजार 726 वोट मिले. तीसरे नंबर पर जेजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र को 26.45 प्रतिशत के साथ 32 हजार 480 वोट मिले. वहीं इनेलो उम्मीदवार को 3.88 फीसदी के साथ 3 हजार 145 वोट मिले.
श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन से खाली हुई सीट
2019 में बरोदा सीट से जीते कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई. जिस पर अब उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि ये सीट उनके लिए अवसर है. क्योंकि बीजेपी पहले कभी भी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट: जानिए बरोदा विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण का सही गणित कितना है जरूरी