सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी संभावनाओं के बीच दलबदलू नेता असमंजस में पड़ गए हैं. उनको लगा रहा है कि कहीं पाला बदलने पर उनकी दूसरी पार्टी में भी बात न बन पाए. बताया जा रहा है कि स्थिति को भांपते हुए कई नेता शांत बैठ गए हैं.
बरोदा के उपचुनाव को लेकर गठबंधन और कांग्रेस में टिकट दावेदारों की सूची लंबी हो गई है. 2019 में लोकसभा और उसके बाद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कई नेताओं ने दूसरे दलों को छोड़ कर भगवा धारण कर लिया था. वहीं कई नेता टिकट की उम्मीद के साथ बीजेपी में आए थे. केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकारें बन जाने के बाद दूसरे दलों से आए नेता शांत होकर बैठ गए.
अब बरोदा के उपचुनाव को लेकर भी कई नेता टिकट की आस में हैं. टिकट न मिलने पर कई नेता दल भी बदल सकते थे. लेकिन वर्तमान में जो राजनीतिक हालात बने हैं. ऐसे में दलबदलू नेता असमंजस स्थिति में हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन और कांग्रेस किसी भी सूरत में कमजोर उम्मीदवार को मैदान में नहीं लाएगी. ऐसे में दूसरे दलों के नेताओं की भी दलबदलूओं पर पैनी नजर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: बरोदा के लिए ये है बीजेपी का 'प्लान विजय', 500 कार्यकर्ताओं को दी गई स्पेशल जिम्मेदारी