सोनीपत: बरोदा विधानसभा पर हुए उपचुनाव के मतदान के बाद मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा की बात करें तो थ्री लेयर पुलिस की सुरक्षा में शुक्रवार को मतदान की गिनती मोहाना बिट्स कॉलेज में कराई जाएगी.
गोहाना उपमंडल एसडीएम और चुनाव अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मतगणना के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. 20 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी. पोस्टल बैलट मतगणना टेबल अलग से रहेगी. चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 और 80 वर्षीय से ऊपर के बुजुर्गों से पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया गया था. ऐसे 438 पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है और 155 सर्विस करने वाले लोगों का मतदान अभी तक पहुंचा है.
सुरक्षा की बात की जाए तो थ्री लेयर में पुलिस सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती होगी. कॉलेज के मेन गेट पर पुलिस का पहरा रहेगा, जबकि कॉलेज के अंदर की पुलिस दूसरी लेयर में सुरक्षा देगी. इसके अलावा अगर तीसरे लेयर की बात की जाए तो सबसे अंदर सीआईएसएफ की निगरानी में मतगणना कराई जाएगी.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 14 टेबल, 20 राउंड में पूरी होगी गिनती
चुनाव अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सुरक्षा के लिए ड्यूटी 8 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. 500 मीटर तक बाउंड्री सील कर दी जाएगी. वोटिंग के दिन कोई बी बगैर पास के अंदर वोटिंग स्थल पर नहीं जा सकेगा.