सोनीपत: देवीलाल सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र 16 नवंबर से शुरू होगा. मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग इस बार भी पूरी नहीं हुई है, इसलिए इस बार भी मिल को 25 हजार क्विंटल की क्षमता से चलाया जाएगा. पेराई सत्र का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल करेंगे. जबकि अध्यक्षता विधायक और शुगर फैड के अध्यक्ष रामकरण करेंगे.
मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मिल में मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है. पिछले वर्ष मिल के इंजीनियरिंग स्टॉफ ने मिल अच्छे ढंग से चलाई थी और ब्रेक डाउन भी बहुत कम हुए थे. रिकवरी रेट भी अन्य मिलों के मुकाबले अच्छा रहा थ. इसमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा. जिससे चीनी की रिकवरी अधिक हो सके.
उन्होंने बताया कि पेराई सत्र शुरू करने के लिए किसानों के पास पर्ची भेजनी शुरू कर दी है. किसान रात को ही गन्ना लेकर मिल में पहुंचना शुरू कर देंगे. गन्ने की निरंतरता बनी रहें, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
वहीं भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल का कहना है कि क्षेत्र के अधिकांश किसान गन्ने की खेती करते हैं, इसलिए किसान पिछले कई वर्षों से सरकार से मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पिछले वर्ष भी किसानों ने पेराई क्षमता बढ़ाने के लिए मिल पर धरना भी दिया था. अधिकारियों ने पेराई क्षमता बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन पेराई क्षमता नहीं बढ़ाई गई.
ये भी पढ़िए: सात महीनों बाद गोहाना से अजमेर के लिए बस सेवा हुई शुरू
नरवाल ने कहा कि जब भी किसान पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग करते हैं तो अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर उन्हें शांत करा देते हैं, लेकिन इस बार किसान पेराई बढ़वाने के लिए मंत्री से मिलेंगे.