सोनीपत: गांधी चौक पर स्थित एक बैंक की ब्रांच को भीतर से बंद किया हुआ है और लोगों को ब्रांच के बाहर ही कैश बांटा जा रहा है. 80 साल के बुजुर्ग टीका राम अपनी पेंशन लेने बैंक पहुंचे तो बैंक के बाहर ही उनसे अंगूठा लगवाया गया और ब्रांच के बाहर ही उन्हें कैश दिया गया.
इसके अलावा स्थानीय निवासी हेमन्त कुमार को बैंक कर्मचारियों द्वारा परेशान किया गया. हेमन्त के अनुसार बैंक कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया और कई तरह के बहाने बनाकर उन्हें परेशान भी किया गया.
भले ही बैंक द्वारा दावे किए जा रहे हों कि ब्रांच को भीतर सैनिटाइज किया जा रहा है, लेकिन ऐसी कोई भी हालात इस ब्रांच में दिखाई नहीं दे रही है कि कोरोना से बचाव के लिए इनके द्वारा कोई प्रयास किया जा रहा है. हालांकि जनता को परेशान जरूर किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव