सोनीपत: भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया को कजाखस्तान के नूर-सुल्तान में शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है.
14 सितंबर से शुरू हो रही है विश्व चैंपियनशिप
14 सितंबर से कजाखस्तान में विश्व चैंपियनशिप शुरू हो रही है. दूनिया के नंबर एक पहलवान का खिताब अपने नाम कर चुके बजरंग विश्व चैंपियनशिप से पहले ट्रेनिंग के लिए रूस में हैं.
रूस में मिल रही है ट्रेनिंग
बजरंग ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने से मुझे पहलवान के तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिली. रूस के जॉर्जिया में कुछ बेहतरीन पहलवानों के साथ अभ्यास करने से मैं अपने प्रतिद्वंद्वियों से और अधिक वाकिफ हो गया हूं और ये भी कहा कि कोच, फिजियो, सहयोगी स्टाफ से काफी सहयोग मिला है.
ये है बजरंग पूनिया की उपलब्धि
बजरंग पूनिया ने पिछले सत्र में सिल्वर मेडल और 2013 में 60 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब बजरंग का लक्ष्य विश्व खिताब को अपने नाम करने का रहेगा. इससे पहले दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं. जिन्होंने 2010 में पहला स्थान हासिल किया था. बजरंग पूनिया ने पिछले सत्र में सिल्वर मेडल और 2013 में 60 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
इन खिलाड़ियों को भी मिली है वरीयता
महाराष्ट्र के पहलवान राहुल अवारे को 61 किग्रा में दूसरी वरीयता दी गयी है, जबकि मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन दीपक पूनिया को 86 किग्रा में चौथी वरीयता मिली है.
महिलाओं में भारत की सीमा बिस्ला को 50 किग्रा वर्ग में दूसरी वरीयता दी गयी है. यासर दोगू रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक से वो विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहीं.