सोनीपत: खरखौदा के सिसाना गांव में मृत पशुओं के लिए खोले गए हड़वारे में काम कर रहे मजदूरों पर काफी संख्या में एकत्रित होकर आए लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने हड़वारे में गौकशी का आरोप लगाते हुए मजदूरों पर हमला किया है. इस हमले में चार मजदूर घायल हो गए हैं.
सिसाना स्थित धमार्थ गौशाला की तरफ से व हड़वारा संचालक की तरफ से पुलिस को शिकायत देते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव सिसाना में मृत पशुओं को लेकर खोले गए हड़वारे में काफी संख्या में लाठी-डंडे व हथियार लेकर समचाना गांव के लोग पहुंच गए और उन्होंने हड़वारे में काम करने वाले मजदूरों अरुण, राइजुल, आजीम, मोनू पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
हड़वारा संचालक मैक्सिन ठेकेदार ने पुलिस को शिकायत दी है. उनका कहना है कि शरारती तत्व मजदूरों पर गौकशी का आरोप लगा रहे थे, जबकि हड़वारे में सिसाना की ही धमार्थ गौशाला से मृत गोवंश को लाया जाता है, लेकिन हमलावरों ने उनके मजदूरों पर गौकशी का झूठा आरोप लगाकर उन पर हमला कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- सोमवार दोपहर तक भिवानी से मिले 22 नए कोरोना मरीज, 231 एक्टिव केस
वहीं मामले में धमार्थ गौशाला, सिसाना के मैनेजर सतपाल की तरफ से भी शिकायत दी गई है जिसमें कहा गया है कि उनकी तरफ से हड़वारे को ठेका दिया गया है जहां पर रविवार को भी गौशाला में मरने वाली पांच गाय व एक बछड़े को हड़वारे में भेजा गया था. लेकिन कुछ शरारती तत्वों की तरफ से हड़वारे में जाकर मजदूरों की पिटाई की गई है.
पिटाई में चार मजदूरों को गंभीर चोट आई है. गंभीर हालत को देखते हुए चारों को रोहतक पीजीआई भेजा गया है. जबकि मैक्सिन ठेकेदार ने खरखौदा पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर हमलावरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला की इस सोसायटी में घुसा 15 फुट लंबा अजगर, उड़े लोगों के होश