ETV Bharat / state

कपिल ठाकुर ने रचा इतिहासः दिल्ली से काठमांडू तक साइकिल से सफर फिर एवरेस्ट की फतह - CM MANOHAR LAL

ASI कपिल ठाकुर दुनिया के पहले ऐसे शख्स बन गए हैं जिन्होंने एक देश की राजधानी से दूसरे देश की राजधानी का सफर साइकिल से तय किया हो. दिल्ली से काठमांडू का सफर तय करने के बाद उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा भी लहराया.

ASI कपिल ठाकुर ने रचा इतिहास
author img

By

Published : May 16, 2019, 5:12 PM IST

सोनीपत: हरियाणा पुलिस के एएसआई कपिल ठाकुर ने इतिहास रचा है. कपिल दुनिया के ऐसे पहले पर्वतारोही बन गए हैं, जिन्होंने एक देश की राजधानी से दूसरे देश की राजधानी तक का सफर अकेले साइकिल पर तय किया और उसके बाद विश्व की सबसे ऊंची पर्वत शृंखला एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया.

सोनीपत जिले के गोहाना शहर के रहने वाले कपिल अपनी साइकिल पर सवार होकर इंडिया गेट से 5 अप्रैल को नेपाल की ओर चले. 14 अप्रैल को कपिल नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. वो रास्ते भर में पर्यावरण की सुरक्षा से स्वास्थ्य की सुरक्षा का संदेश देते हुए आगे बढ़े.

कई पर्वत श्रृंखलाओं को कर चुके हैं फतह
कपिल ठाकुर बतौर एएसआई पानीपत में सेवारत हैं और गोहाना के रहने वाले हैं. कपिल दुनिया की कई पर्वत श्रृंखलाओं को कपिल पहले ही फतह कर चुके हैं.

  • सोनीपत निवासी, हरियाणा पुलिस में एएसआई कपिल ठाकुर को एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक देश की राजधानी(दिल्ली) से दूसरे देश की राजधानी(काठमांडू) तक का सफर अकेले साइकिल पर तय करने वाले कपिल दुनिया के ऐसे पहले पर्वतारोही बन गए हैं। pic.twitter.com/5cPhlPLK9j

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा पुलिस में एएसआई कपिल ठाकुर को एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

सोनीपत: हरियाणा पुलिस के एएसआई कपिल ठाकुर ने इतिहास रचा है. कपिल दुनिया के ऐसे पहले पर्वतारोही बन गए हैं, जिन्होंने एक देश की राजधानी से दूसरे देश की राजधानी तक का सफर अकेले साइकिल पर तय किया और उसके बाद विश्व की सबसे ऊंची पर्वत शृंखला एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया.

सोनीपत जिले के गोहाना शहर के रहने वाले कपिल अपनी साइकिल पर सवार होकर इंडिया गेट से 5 अप्रैल को नेपाल की ओर चले. 14 अप्रैल को कपिल नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. वो रास्ते भर में पर्यावरण की सुरक्षा से स्वास्थ्य की सुरक्षा का संदेश देते हुए आगे बढ़े.

कई पर्वत श्रृंखलाओं को कर चुके हैं फतह
कपिल ठाकुर बतौर एएसआई पानीपत में सेवारत हैं और गोहाना के रहने वाले हैं. कपिल दुनिया की कई पर्वत श्रृंखलाओं को कपिल पहले ही फतह कर चुके हैं.

  • सोनीपत निवासी, हरियाणा पुलिस में एएसआई कपिल ठाकुर को एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक देश की राजधानी(दिल्ली) से दूसरे देश की राजधानी(काठमांडू) तक का सफर अकेले साइकिल पर तय करने वाले कपिल दुनिया के ऐसे पहले पर्वतारोही बन गए हैं। pic.twitter.com/5cPhlPLK9j

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा पुलिस में एएसआई कपिल ठाकुर को एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

Intro:नॉट-इस खबर का सीसीटीवी फुटेज कल रात को भेज दिया गया था...कृपया उनको इसमें जोड़ लें...

टोल पर फिर हंगामा

हवा में लहराए बंदूक, तोड़ दिया बैरियर

टोल टैक्स मांगने पर भड़का युवक

दोस्त के साथ मिलकर किया हंगामा

बंदूक के बल पर टोल कर्मियों के साथ की गाली गलौज

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक बार फिर हंगामा देखने को मिला है... इस बार फिर टोल कर्मी के टोल टैक्स मांगने पर युवक का भड़क गया कि हवा में पिस्तौल लहराता हुआ बैरियर तोड़ मौके से फरार हो गया.... इस दौरान दो गाड़ी में दो युवक थे जिन्होंने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.... फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है


Body:गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा अक्सर टोल टैक्स को लेकर विवाद देखने को मिलता रहता है... जहां कभी मारपीट की खबर आती है तो कभी लूटपाट की तो वहीं बुधवार की रात करीब 9:30 बजे दो युवकों से जब टोल कर्मियों ने टोल टैक्स मांगा तो वह युवक भड़क उठे और गाड़ी से निकलकर पिस्तौल कर्मचारी के ऊपर तान दी....जिसके बाद दोनों युवकों ने हवा में बंदूक को लहराते हुए टोल के बैरियर को तोड़ वहां से फरार हो गए इस दौरान टोल कर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली

बाइट=शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस


Conclusion:इस पूरे मामले को देखते हुए टॉल प्रबंधन की तरफ से पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई और पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया....दोनों युवक की पहचान कशिश और मोहित के रूप में हुई है दोनों ही आरोपी के पास एचआर 29 एजे 4458 नम्बर की गाड़ी थी... वहीं आरोपियों के पास दो पिस्तौल थी जो कि नकली पिस्तौल थी और पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है... वहीं पुलिस को शिकायत मिली थी उसमें यह कहा गया था कि वह दोनों ही नशे में थे लेकिन पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि दोनों के पास से पिस्तौल कहां से आई जो कि नकली है फिलहाल यह पहला मामला नहीं है जब टोल प्लाजा पर टोल को लेकर इस तरह का विवाद देखने को मिला है गुरुग्राम का खेड़की टोल प्लाजा अक्सर विवादों में रहता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.