सोनीपत: आम चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सभी दस सीटों पर करारी हार हुई थी, इसके बावजूद भी कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के सभी नेता अपने आपको प्रदेश का मुख्यमंत्री बता रहे हैं. दो बार प्रदेश के सीएम रह चुके भूपेंद्र सिंह हूड्डा भी खुद के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान अपना रास्ता दिल्ली से चंडीगढ़ का बता चुके हैं. हालांकि वे लोकसभा चुनाव में संसद तो नहीं पहुंच पाए.
वहीं अब सोनीपत में कांग्रेस के कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को भावी सीएम के रूप में दर्शाते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं लेकिन कांग्रेस द्वारा सीएम पद के लिए किसी के भी नाम का ऐलान नहीं किया गया लेकिन फिर भी तंवर को भावी सीएम बताते हुए ये पोस्टर्स लगाए गए.
इन तस्वीरों को देखने के बाद ये बात साफ हो गई है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर पहुंच चुकी है और पार्टी के अंदर शुरू हुई ये पोस्टर की राजनीति यहीं थमने वाली नहीं है. अब देखने वाली बात ये रहेगी कि कांग्रेस हाईकमान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस को एक मंच पर लाकर खड़ा कर पाएगी या नहीं.