सोनीपत: देशव्यापी हड़ताल के तहत गोहाना में सभी विभागों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद सभी विभागों का काम भी सुचारू रूप से चलता रहा. इस प्रदर्शन से आम जनता को कोई परेशानी नहीं हुई. इस हड़ताल को वामपंथी दलों के अलावा किसी का समर्थन नहीं मिला.
सुचारू रूप से चली बसें
राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सरकारी मशीनरी पर भी कोई असर दिखाई नहीं दिया. गोहाना के बस अड्डा परिसर में कर्मचारी यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को मांगे पूरी करने की चेतावनी दी गई. सैकड़ों की संख्या मे प्रदर्शनकारियों ने गोहाना बस अड्डे पर जोरदार प्रदर्शन किया.
हड़ताल का नहीं दिखा खास असर
इस हड़ताल का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. पुलिस की ओर से भी बस अड्डे पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस हड़ताल में ऐसे लोगों ने प्रदर्शन किया जो रिटायर्ड हो चुके थे या जो फिर वामपंथी संगठनों से जुड़े हुए थे. सरकारी कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम देखने को मिली.
क्या हैं रोडवेज कर्मचारियों की मांग?
- सार्वजनिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए.
- श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव बंद किए जाए.
- श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए.
- ठेका प्रथा, आउटसोर्स, निजी करण बंद किया जाए.
- सभी कच्चे कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को पक्का किया जाए.
- परियोजना वर्करों आशा, मिड डे मील, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, क्रैच वर्कर्स को पक्का किया जाए.
- न्यूनतम वेतन 21000 रुपये घोषित किया जाए.
- खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती की जाए.
- न्यू पेंशन स्कीम बंद की जाए.
- पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.
- एक्सग्रेशिया पॉलिसी बहाल की जाए.
- खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती की जाए.
- सभी उद्योगों एवं कार्य स्थलों पर श्रम कानूनों की पालना करवाई जाए.
- हर माह की 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान किया जाए.
- सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए.
डीएसपी हंसराज का कहना है कि सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए गए हैं. पुलिसबल बस अड्डा परिसर में मौजूद हैं. किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है. रोडवेज बसें सुचारू रूप से चल रही हैं.