ETV Bharat / state

ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीता टूर्नामेंट, देशभर की 16 टीमों ने लिया भाग

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:00 PM IST

सोनीपत में ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है.

All India Basketball Tournament in Sonipat
ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत मुरथल यूनिवर्सिटी में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में देशभर से कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से मद्रास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. वहीं, मद्रास यूनिवर्सिटी ने जामिया यूनिवर्सिटी को 18 पॉइंट से हराया है.

बता दें कि बास्केटबॉल खेल का प्रभाव बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था. जिसके तहत सोनीपत के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर के ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ सभी जोन से दो-दो टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची थी. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जो देशभर की यूनिवर्सिटी से जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए मुरथल पहुंची थीं. वहीं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है.

All India Basketball Tournament in Sonipat
ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता

मद्रास यूनिवर्सिटी से जामिया यूनिवर्सिटी का फाइनल मुकाबला हुआ था. जामिया यूनिवर्सिटी को 18 अंक से हराकर मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है, जिसके बाद खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला. खिलाड़ियों का कहना है कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे. अब खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है, जिसमें आठ टीमों का चयन किया गया है, जो खेलो इंडिया के लिए जाएंगे. खिलाड़ियों का कहना है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह दूसरे नंबर पर रहने वाली जामिया यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का कहना है कि उनके कुछ खिलाड़ियों को चोट लग गई थी. जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा और आगे होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ के चंद्रमुखी शर्मा दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव बने

मुरथल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र अनायत का कहना है कि मुरथल यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया था. खिलाड़ियों ने खेल की भावना से खेल को खेला और मद्रास यूनिवर्सिटी हासिल की है. मद्रास यूनिवर्सिटी ने जामिया यूनिवर्सिटी को हराया है. इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है.

वहीं मुख्य अतिथि ने भी कहा कि टीमों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और मद्रास यूनिवर्सिटी में जीत हासिल की. 8 टीमों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है और वहां पर भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारा मकसद खिलाड़ियों में खेल की भावना को उजागर कर आगे भेजना है ताकि वह कोई ना कोई मुकाम हासिल कर सकें.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत मुरथल यूनिवर्सिटी में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में देशभर से कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से मद्रास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. वहीं, मद्रास यूनिवर्सिटी ने जामिया यूनिवर्सिटी को 18 पॉइंट से हराया है.

बता दें कि बास्केटबॉल खेल का प्रभाव बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था. जिसके तहत सोनीपत के मुरथल में स्थित दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर के ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ सभी जोन से दो-दो टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची थी. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जो देशभर की यूनिवर्सिटी से जीतकर इस प्रतियोगिता के लिए मुरथल पहुंची थीं. वहीं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है.

All India Basketball Tournament in Sonipat
ऑल इंडिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता

मद्रास यूनिवर्सिटी से जामिया यूनिवर्सिटी का फाइनल मुकाबला हुआ था. जामिया यूनिवर्सिटी को 18 अंक से हराकर मद्रास यूनिवर्सिटी ने जीत हासिल की है, जिसके बाद खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला. खिलाड़ियों का कहना है कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे. अब खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है, जिसमें आठ टीमों का चयन किया गया है, जो खेलो इंडिया के लिए जाएंगे. खिलाड़ियों का कहना है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वह दूसरे नंबर पर रहने वाली जामिया यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का कहना है कि उनके कुछ खिलाड़ियों को चोट लग गई थी. जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा और आगे होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ के चंद्रमुखी शर्मा दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव बने

मुरथल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेंद्र अनायत का कहना है कि मुरथल यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया था. खिलाड़ियों ने खेल की भावना से खेल को खेला और मद्रास यूनिवर्सिटी हासिल की है. मद्रास यूनिवर्सिटी ने जामिया यूनिवर्सिटी को हराया है. इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है.

वहीं मुख्य अतिथि ने भी कहा कि टीमों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और मद्रास यूनिवर्सिटी में जीत हासिल की. 8 टीमों का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है और वहां पर भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारा मकसद खिलाड़ियों में खेल की भावना को उजागर कर आगे भेजना है ताकि वह कोई ना कोई मुकाम हासिल कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.