सोनीपत: गन्नौर के दुभेटा गांव में हवाई फारिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते 26 सितंबर को दुभेटा गांव में दो बदमाशों ने एक घर के बाहर हवाई फायर कर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी. उसी मामले में पुलिस ने दो संलिप्त आरोपियों को खुबडू झाल चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान अंकित और उत्तम गांव दुभेटा के रूप में हो पाई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध देशी पिस्तौल और बाइक बरामद कर ली है. साथ ही अरोपियों को अदालत में पेश किया. बताया जा रहा है कि दुभेटा निवासी मोनू ने खुबडू झाल चौकी पुलिस में शिकायत दी थी कि 26 सितंबर को वो अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ था. रात करीब ड़ेढ बजे उसे घर के बाहर गोलियां चलने की आवाजे सुनाई दी.
जब उसने घर से बाहर आके देखा तो पता चला की गांव का अंकित और उसका भाई संजय उसे और उसके परिवार को गालियां देते हुए हवाई फायर कर रहे थे. मोनू ने बताया अंकित और संजय उसे देखकर हवा में फायर करते हुए मौके से फरार हो गए.
वहीं इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं खुबडू झाल चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आपरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: किन्नर डेरों पर कोरोना की मार, खर्च चलाना मुश्किल