सोनीपत: गोहाना में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश (heavy rain in haryana) हो रही है. जिसके बाद यहां सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. कई घंटों के बाद भी गोहाना की सड़कों पर पानी की निकासी नहीं हुई है. वहीं हालात बिगड़ते देख गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक (jagbir malik) ने गोहाना शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन पर गोहाना में हुए विकास कार्यों को लेकर खूब तंज कसा. कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि आज सुबह से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है और गोहाना की सड़कों पर 2 से लेकर 3 फीट तक पानी भरा हुआ है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले 1962 में गोहाना के अंदर इस तरह की बाढ़ आई हुई थी और सड़कों पर नाव चल रही थी. आज की बारिश में इतना ही पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिससे 1962 की वो याद ताजा हो गई. गली और मकानों में पानी घुसा हुआ है. पूरे गोहाना में बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है. प्रदेश सरकार कहती है कि गोहाना में 100 करोड़ रुपये से ऊपर के विकास कार्य कराए हैं, लेकिन पानी निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध प्रदेश सरकार की तरफ से नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारी बारिश से जलभराव, स्विमिंग पूल बन गया इस शहर का मुख्य अंडरपास
कांग्रेस विधायक ने कहा कि गोहाना में प्रत्येक वर्ष बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या बन जाती है, लेकिन इसके लिए नगर परिषद ने आज तक कोई ठोस योजना पानी निकासी के लिए नहीं बनाई है. जलभराव के बाद दुकानदार और आम जनता को कई घंटों तक पानी निकासी का इंतजार करना पड़ता है. बता दें कि, शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते सोनीपत में चारों तरफ पानी-पानी नजर आ रहा है. शहर का मुख्य अंडरपास, शनि मंदिर अंडरपास स्विमिंग पूल बन गया है. वहीं गोहाना हल्के में भी जगह-जगह जलभराव हुआ पड़ा है.