सोनीपत: परिवार पहचान पत्र बनवाने के दौरान सरकार ने लोगों के उनकी आय का ब्यौरा मांगा था जिसके तहत गोहाना शहर में करीब 829 लोगों ने अपनी सालाना कमाई 2 लाख से कम दिखाई.
इन लोगों की सालाना कमाई की पड़ताल करने के लिए नगर परिषद ने शहर में 49 टीमों उतारी हैं जो संबंधित व्यक्तियों के घर जाकर बारीकी से जांच करेगी. उनकी वास्तविक आय 2 लाख से कम है या अधिक है अभी तक टीमों ने 290 परिवारों के घर जाकर जांच कर चुकी है और जल्द ही सर्वे पूरा करने की बात नगर परिषद सचिव द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गोहाना नगर परिषद में बिना मास्क के नहीं होगी एंट्री, सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी
गोहाना नगर परिषद सचिव नितिन कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त ऑफिस की तरफ से निर्देश मिले हैं कि शहर में 829 लोगों के परिवार हैं. उनकी इनकम के बारे में पता लगाने के लिए 5 सदस्य कमेटी गठित करके 49 अलग-अलग टीम गठित की गई है जो शहर में सर्वे कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक 290 परिवारों के घर जाकर टीम जांच कर चुकी है.
ये टीमें घर में जाकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करती है कि उसके घर में कितने वाहन है और कमाई कम करने वाले व्यक्ति की कितनी आय है. उस परिवार के पास कितनी गाय और भैंस हैं फिर पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: गोहाना के बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में करोड़ों रूपये का हुआ घोटाला, रजिस्ट्रार समेत पांच लोगों के नाम आए सामने
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जनता को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पोर्टल पर सारी जानकारी मिल जाएगी और मुख्यमंत्री द्वारा जो सकीम लॉन्च होगी उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.