सोनीपत: गन्नौर के बजाना खुर्द गांव में ग्रामीणों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को आपसी सहमति के बाद बीडीपीओ की देखरेख में जेसीबी की सहायता से हटवाया गया. शुक्रवार को बीडीपीओ जितेंद्र के नेतृत्व में एसईपीओ जयभगवान, ब्लॉक पटवारी ऋषिपाल, तहसील पटवारी राकेश, ग्राम सचिव अंकित मौके पर पहुंचे थे.
अधिकारियों ने सरपंच निर्मला देवी और धर्मबीर के सहयोग से कब्जाधारियों को समझाया. जिसके बाद कब्जाधारी कब्जा छोड़ने के लिए सहमत हो गए और पंचायत विभाग के अधिकारियों की टीम के नेतृत्व में 1800 वर्ग गज पंचायती जमीन पर अवैध रूप से डाली गई कुरड़ी जेसीबी से हटवा कर जमीन को ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़े: डिप्टी सुप्रिटेंडेंट की गिरफ्तारी पर बोले रणजीत चौटाला, 'कानून तोड़ने वालों को मिलेगी सजा'
बताया जा रहा है कि अब पंचायत द्वारा इस जगह पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा. बीडीपीओ जितेंद्र ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुए है तो छोड़ दें. अन्यथा विभागीय कार्रवाई के तहत कब्जा हटवाया जाएगा.