सोनीपत: जिले में इन दिनों प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनी हुई है. एनजीटी के पटाखे को लेकर आदेश दिए थे. लेकिन हरियाणा के सभी जिलों में एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई.
प्रशासन भी इस बात को मान रहा है कि सोनीपत में लोगों ने प्रदूषण की समस्या को ताक पर रखते हुए पटाखे जलाए हैं. सोनीपत जिला उपायुक्त श्माम लाल पुनिया ने कहा कि सोनीपत में अभी तक पराली जलाने को लेकर 30 किसानों पर जुर्माना किया जा चुका है और जो पटाखा बेचने वाले थे उन पर भी कार्रवाई की गई है.
उन्होंने कहा कि हरसे की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सोनीपत जिले में 30 किसानों पर पराली जलाने को लेकर जुर्माना किया जा चुका है. और उन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. आतिशबाजी पर बोलते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि जो पटाखा बेचने वाले हैं उन पर कार्रवाई की गई है. लेकिन इक्का-दुक्का लोग घर में दुबक कर बेच रहे थे उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे लोगो को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए अगर ऐसे लोग पकड़े गए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- इंजन और चेसिस नंबर बदलने के खेल का खुलासा, सरगना गिरफ्तार