सोनीपत: जिले की शस्त्र निरोधक टीम ने एक दर्जन से अधिक डकैती, लूट, अवैध हथियार, चोरी व लड़ाई झगड़े के मामलों में नामजद रहे आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गांव कामी का रहने वाला अंकित है.
आरोपी की गिरफ्तारी से डीपीआरओ कार्यालय के क्लर्क से हुई लूट की वारदात भी सुलझ गई है. शस्त्र निरोधक टीम में शामिल एचसी राजेश गांव कामी के पास मौजूद था. इसी दौरान उन्हें पता लगा कि अंकित किसी वारदात को अंजाम देने के लिए चाकू लेकर घूम रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, सभी PGI से संबंधित
पुलिस ने उसे काबू कर लिया. उसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया. आरोपी इससे पहले अवैध शस्त्र रखने, लड़ाई झगड़े, लूट, डकैती, चोरी के 15 मामलों में नामजद रहा है. आरोपी ने बीती एक मई को क्लर्क से मारपीट कर लूट की थी.
आरोपी की गिरफ्तारी से 1 मई को डीपीआरओ कार्यालय में क्लर्क के पद पर नियुक्त पवन से हुई लूट की घटना से भी पर्दा उठा है. पवन से आरोपी व उसके साथियों ने मोबाइल फोन, नकदी, एटीएम व कागजात लूट लिए थे. पवन ने इसे लेकर सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. ये लूटपाट गांव कामी के पास हुई थी.
ये भी पढ़ें- पुलिस से बचकर खेतों और जंगलों के रास्ते से पैदल घर जाने को मजबूर प्रवासी मजदूर