सोनीपत: गन्नौर की खुबडू झाल चौकी पुलिस ने नकली हथियार के लाइसेंस बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पंजाब के बजाना कलां गांव का रहने वाला है.
जानकारी देते हुए खुबडू झाल चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि 5 अगस्त 2013 को पंजाब के बजाना कला गांव निवासी सतीश और आहुलाना गांव निवासी विरेंद्र ने अपने हथियार के लाइसेंस नागालैंड से बनवाए थे. 25 मई 2014 को इन हथियों के लाइसेंस की जांच करने पर नकली पाए गये थ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
ये भी पढ़िए: अंबाला CIA-1 ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल पर करते थे सप्लाई
कार्रवाई करते हुए एएसआई सतबीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी विरेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.