सोनीपत: खरखौदा हत्या प्रयास की घटना मे शामिल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी की पहचान हो चुकी है, जिसका नाम दीपक है और वो जिले के मटिण्डू का रहने वाला है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि बीते 27 जून को सुधीर नाम के शख्स ने शिकायत दी थी कि दीपक नाम के आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला किया है. आरोपी ने सुधीर के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में सुधीर घायल हो गया था, जिसके बाद इस मामले को थाना खरखौदा में दर्ज किया गया था.
जांच अधिकारी जयबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी दीपक गिरफ्तार कर किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में किए गए अपराध को स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष हुड्डा के 5C वाले बयान पर सीएम खट्टर ने किया पलटवार