सोनीपत: अपनी पत्नी की सुपारी देने वाले आरोपी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे दिखाकर पत्नी की हत्या कराने के लिए प्रदीप ने आरोपियों को साढ़े चार लाख रुपये दिए थे. वहीं सुपारी लेने वाले तीनों आरोपियों को भी पुलिस ने खरखौदा कोर्ट में पेश किया. जहां से तीनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
दरअसल,खरखौदा उपमंडल के गांव सैदपुर के रहने वाले प्रदीप ने अपनी पत्नी को मरवाने के लिए तीन आरोपियों को साढ़े चार लाख रुपये दिए थे. प्रदीप अपनी पत्नी सीमा को मारने के लिए एक पिकअप गाड़ी भेजने वाला था, लेकिन इससे पहले ही प्लान कामयाब हो पाता पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़िए: पति ने तैयार किया था पत्नी की हत्या का ब्लूप्रिंट, ऐसे प्लान पर फिर गया पानी
वहीं तीनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद से आरोपी प्रदीप फरार था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी प्रदीप को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेनी की तैयारी कर रही है.