सोनीपतः इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के मध्यावधि चुनावों के बयानों के बाद इनेलो के एकलौते विधायक अभय सिंह चौटाला ने भी प्रदेश में मध्यावधि चुनाव की बात दोहराई है. अभय ने जेजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जेजेपी ने 2 महीनों में ही सरकार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है. अभय ने कहा कि प्रदेश में हालात मध्यावधि चुनाव के बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला ने जो कहा वो सही है जल्द ही हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार गिरने वाली है.
100 फीसदी होंगे मध्यावधि - अभय
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जिन लोगों ने सरकार को समर्थन दिया है अब वो सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज का मतदाता ऐसा नहीं रह गया कि वो वोट देकर खुद को ठगा हुआ महसूस करें, ऐसे में मतदाता समर्थन देने वाली जेजेपी को इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें समर्थन वापस लेना पड़ेगा. अभय ने कहा कि प्रदेश में 100 फीसदी मध्यावधि चुनाव होगा.
सरकार के दो मुख्य नेताओं के बीच खींचतान- अभय
इस दौरान अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज के बीच चल रही खींचतान पर कहा कि मुख्यमंत्री अनिल विज को नहीं मानते और अनिल विज मुख्यमंत्री को नहीं मानते ऐसे में प्रदेश की जनता का क्या होगा. उन्होंने कहा कि जब पार्टी के दो मुख्य नेताओं के बीच ही आपस में खींचतान चल रही है तो जनता कहां जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह इनकी आपसी खींचतान ये सरकार भी ध्वस्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने झोंकी ताकत, हरियाणा के हजारों कार्यकर्ता करेंगे प्रचार
कितने सटीक विपक्ष के दावे?
फिलहाल देखना ये होगा कि प्रदेश में अपनी राजनीतिक विरासत को संभालने उतरी इंडियन नेशनल लोक दल के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के प्रदेश के मध्यावधि चुनाव के दावे कितने सटीक साबित होते हैं. क्योंकि एक ओर जहां दुष्ंयत चौटाला बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के पांच साल चलने की बात कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष सरकार के गिरने की बात कर रहा है.