सोनीपतः गोहाना-खरखौदा मार्ग पर कटवाल गांव के पास जेएलएन नहर में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मंगलवार को गोहाना पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव इस नहर से बरामद किया है. मृतक महिला की उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है.
शरीर पर नहीं कोई चोट के निशान
जांच अधिकारी जय भगवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएलएन नहर में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला.
मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं है. महिला ने नीले रंग का कुर्ता और गुलाबी रंग की पजामी पहनी हुई है. शरीर पर गुलाबी रंग का दुपट्टा भी लिपटा हुआ था. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का.
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुसाला
मृतका की पहचान करने के लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई, लेकिन मृतका शिनाख्त नहीं हो पाई है. अन्य पुलिस थाना में भी इसकी सूचना दी गई है. ताकि मृतका की शिनाख्त हो पाए.
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पानी में डूबने से ही महिला की मौत होना पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल मृतका के शिनाख्त करने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नशे में धुत बदमाशों ने की महिला से छोड़छाड़, परिजनों के सिर पर फोड़ी शराब की बोतल