सोनीपतः गोहाना रोड स्थित अमर गन हाउस में संदिग्ध हालात में गोली लगने से गन रिपेयर करने वाले कारीगर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला 43 साल का शमीम के नाम से हुई है.
शमीम गुरुवार सुबह गन हाउस की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में गन रिपेयर कर रहा था, तभी नीचे बैठे गन हाउस के मालिक को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. ऊपर जाकर देखा तो शमीम खुन से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.
![death gun repair](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2574153_444_bde9bc5c-3348-4978-85d0-018f8799a4d9.png)
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस के अनुसार घटना के वक्त शमीम ऊपर अकेला ही पिस्टल रिपेयर कर रहा था.
हालांकि गोली मृतक की कनपटी पर लगी हुई है, जिससे प्राथमिक जांच में पुलिस को अंदेशा है कि कहीं मृतक ने आत्महत्या तो नहीं की. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.