ETV Bharat / state

सोनीपतः पैसों से भरा पर्स लौटाकर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल - खोया पर्स लौटाया सोनीपत

खरखौदा में एक युवक ने खोया हुआ पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पुलिस ने पर्स के मालिक को पैसे और कागजात समेत पर्स सौंप दिया है.

lost purse returned sonipat
lost purse returned sonipat
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:15 PM IST

सोनीपत: कहते हैं कि ईमानदारी कभी मरती नहीं है. इंसान का ज़मीर जब तक जिंदा है तब तक दुनिया की कोई भी दौलत इंसान के मन को नहीं डगमगा सकती. ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला खरखौदा में, जहां पर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का खोया हुआ पर्स व कागजात लौटाकर मिसाल कायम की.

गांव बखेता के रहने वाले विपिन ने निलौठी निवासी सन्नी का पैसों से भरा पर्स व कागजात लौटकर ईमानदारी की मिसाल को जिंदा रखा. सन्नी घर से किसी काम के लिए खरखौदा आया था तो वापसी में उसका पर्स कहीं गिर गया था.

सोनीपत में पैसों से भरा पर्स लौटकर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर

उसका खोया हुआ पर्स गांव बखेता के रहने वाले विपिन को मिल गया था. विपिन ने पर्स लेकर पुलिस स्टेशन खरखौदा में जमा कर दिया. जहां पर कार्यरत उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार ने खोए हुए पर्स के मालिक सन्नी पुत्र जयप्रकाश निवासी निलौठी को बुलाकर पैसे व कागजात समेत पर्स सौंप दिया.

सन्नी ने खोए पर्स में रखे पैसे व कागज सम्भालते हुए विपिन निवासी बखेता व खरखौदा पुलिस का धन्यवाद किया. अपने जरूरी कागजात और पर्स पाकर सन्नी ने राहत के सांस लेते हुए ईमानदारी की इस मिसाल की सराहना की.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

सोनीपत: कहते हैं कि ईमानदारी कभी मरती नहीं है. इंसान का ज़मीर जब तक जिंदा है तब तक दुनिया की कोई भी दौलत इंसान के मन को नहीं डगमगा सकती. ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला खरखौदा में, जहां पर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का खोया हुआ पर्स व कागजात लौटाकर मिसाल कायम की.

गांव बखेता के रहने वाले विपिन ने निलौठी निवासी सन्नी का पैसों से भरा पर्स व कागजात लौटकर ईमानदारी की मिसाल को जिंदा रखा. सन्नी घर से किसी काम के लिए खरखौदा आया था तो वापसी में उसका पर्स कहीं गिर गया था.

सोनीपत में पैसों से भरा पर्स लौटकर युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल.

ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर

उसका खोया हुआ पर्स गांव बखेता के रहने वाले विपिन को मिल गया था. विपिन ने पर्स लेकर पुलिस स्टेशन खरखौदा में जमा कर दिया. जहां पर कार्यरत उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार ने खोए हुए पर्स के मालिक सन्नी पुत्र जयप्रकाश निवासी निलौठी को बुलाकर पैसे व कागजात समेत पर्स सौंप दिया.

सन्नी ने खोए पर्स में रखे पैसे व कागज सम्भालते हुए विपिन निवासी बखेता व खरखौदा पुलिस का धन्यवाद किया. अपने जरूरी कागजात और पर्स पाकर सन्नी ने राहत के सांस लेते हुए ईमानदारी की इस मिसाल की सराहना की.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.