सोनीपतः गोहाना के मुगलपुरा रोड पर छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस परिजनों से मिली शिकायत के आधार मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.
शराब का आदी था मृतक
मृतक गोहाना की अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला था. मृतक की पहचान जसवीर के नाम से हुई है. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है. जानकारी के मुताबिक जसवीर शराब का आदी थी. बीती रात भी वो अपने दोस्तों के साथ छत पर बैठकर शराब पी रहा था.
छत से गिरने से हुई मौत
जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि जसवीर की मौत शराब के नशे में छत से गिरने से हुई है. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अशोक कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में ठेके से 200 पेटी शराब की चोरी