सोनीपत: गन्नौर के नमस्ते चौक से पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता लगा कि गिरफ्तार व्यक्ति यूपी के किसी व्यक्ति की बाइक की नंबर प्लेट अपनी बाइक पर लगाकर घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि एएसआई सतबीर अपनी पुलिस टीम के साथ नमस्ते चौक पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाए नमस्ते चौक से गुजरने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी और आरोपी को नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नहीं हो रही कोरोना नियमों की पालना, कहीं दुकानदार तो कहीं ग्राहक बेखौफ
आरोपी ने अपनी पहचान गन्नौर के दीप नगर निवासी साहिद के रूप में बताई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बाइक को यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी अहसान से 14000 रुपये में लिया था. उसने बाइक का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. उसने बताया कि वो यूपी के कैराना निवासी अपने दामाद की बाइक का नंबर अपनी बाइक पर लगाया हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.