सोनीपत: गोहाना के क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से परेशान होकर जोली गांव के किसान एसडीएम से मिलने पहुंचे. इस दौरान किसानों ने कहा कि उनके गांव में बारिश के कारण फसलों का बहुत नुकसान हो चुका है. उन्होंने एसडीएम से मांग की कि उनके गांव की स्पेशल गिरदावरी कराकर उनको उचित मुआवजा दिया जाए.
किसानों ने कहा कि फसल नष्ट हो जाने के कारण किसान सड़क पर आ गया है. अगर सरकार मुआवजा नहीं दी तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर होगा.
इस दौरान किसान रामवीर ने कहा कि गांव में करीबन सभी फसल पानी के भराव के कारण नष्ट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण उनकी फसल खेत में ही नष्ट हो चुकी है. रामवीर ने कहा कि अब सरकार का ही सहारा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दे क्योंकि 14 मार्च की बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है.
वहीं किसान चरणजीत ने कहा कि अगर सरकार किसानों की मदद नहीं कि तो किसान सड़क पर आ जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है और किसानों को मदद नहीं मिली तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा. चरणजीत ने बताया कि किसानों ने कुछ जमीन ठेके पर लेकर खेती की है. 14 मार्च की बारिश के कारण किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्दी से स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़िए: CORONA से डरने की नहीं जागरुक होने की जरुरत-दुष्यंत चौटाला