सोनीपत: सोनीपत में कोरोना का कोहराम जारी है। यहां आज 40 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसके बाद जिला में संक्रमितों की संख्या 1537 पहुंच गई. जिला में अब तक 997 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1734 हो गया है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोविड अस्पताल बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां ने 488 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें से 422 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है. इनमें से 57 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें से 16 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं मंगलवार को 610 लोगों का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया. इनमें 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव मिली है. ऐसे में 57 और 33 केस मिलाकर आज कुल 90 नये पॉजिटिव केस मिले हैं.
उपायुक्त ने कहा कि नये पॉजिटिव मरीजों में 24 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं. उन्होंने कहा कि नये मरीज जिला के दोनों ही क्षेत्रों ग्रामीण और शहरी में पाये गये हैं. उन्होंने कहा कि ठरू गांव में एक ही परिवार में छ: सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं.
प्रदेश में मंगलवार को रिकवर मरीज 58
मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में मात्र 58 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 13393 हो गया है. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 31 महेंद्रगढ़, 10 पलवल, 8 पानीपत, 4 नूंह, 2-2 पंचकूला और हिसार और 1 मरीज कुरुक्षेत्र में टीक हुआ है.
अब तक 276 मरीजों की मौत
प्रदेश में मंगलवार तक 276 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अबतक 101 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 73 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 52 ऑक्सीजन सपोर्ट और 21 वेंटिलेटर पर हैं.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से