सोनीपत: बरोदा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में गठबंधन सरकार इस सीट को जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. बरोदा विधानसभा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है और इस गढ़ को तोड़ने के लिए गठबंधन सरकार ने बरोदा विधानसभा के अंदर 80 करोड रुपये के विकास कार्य मंजूर किए हैं.
गोहाना बीडीपीओ मनोज कौशल ने बताया कि सरकार की ओर से बरोदा हलके में विकास कार्यों के लिए करीब 80 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिनमें से करीब 17 करोड़ के विकास कार्य शुरू भी हो चुके हैं.
गोहाना कथुरा मुडलाना ब्लॉक के बीडीपीओ मनोज कौशल ने बताया कि पहले फेज के लिए हमने एस्टीमेट भेजे थे, उनमें से हरियाणा सरकार ने 17 करोड़ 50 लाख पास कर दिए हैं. जिसके बाद काम शुरू हो चुका है. वहीं दूसरे फेस में कथूरा ब्लॉक पड़ता है, 22 करोड़ के प्रोजेक्ट वहां से भेजे गए हैं और जो बरोदा विधानसभा के गोहाना खंड में गांव पड़ते हैं उनके लिए भी 20 करोड़ के विकास कार्यों की डिमांड में भेजे है. अभी तक लगभग 70 से 80 करोड़ के विकास कार्य बरोदा विधानसभा में होने हैं.
ये भी पढ़िए: खतरे के निशान पर पहुंचा कौशल्य डैम का पानी, खोले गए फ्लड गेट
बरोदा विधानसभा में जो विकास कार्य होने हैं उनमें गली, नालियां, सार्वजनिक भवन और पार्क का निर्माण शामिल है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सभी विकास कार्य उपचुनाव से पहले पूरे कर लिए जाएंगे.