ETV Bharat / state

सोनीपत में शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:56 PM IST

सोनीपत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोनीपत के देव नगर में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

72 new corona patient found in sonipat
सोनीपत में एक दिन में मिले 72 नए मरीज

सोनीपत: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को सोनीपत जिले में 72 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 839 हो गई है. इस बात की जानकारी उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोरोना वायरस की जांच के लिए संदिग्धों की सैंपलिंग का काम नियमित रूप से किया जा रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पहले 45 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और उसके बाद शाम के समय में 27 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस प्रकार कुल 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें करीब तीन दर्जन महिला मरीज भी शामिल हैं.

साथ ही उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 30 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि देव नगर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इनमें पांच साल और एक 6 साल का बच्चा शामिल है. इनके अलावा इस परिवार में 51 साल की एक महिला, एक 31 साल की महिला और 32 साल का पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है.

ये भी पढ़ें:-गोबर बन सकता है कमाई का जरिया और पर्यावरण भी होगा शुद्ध, जानिए कैसे

बता दें कि, प्रदेश में शुक्रवार को 525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9 हजार पार हो गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी 50 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में शुक्रवार को 10 लोगों की जान कोरोना से गई है. जिनमें एक सोनीपत का मृतक भी शामिल है. प्रदेश में अब तक 144 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 63 की हालत नाजुक बनी हुई है.

सोनीपत: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को सोनीपत जिले में 72 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 839 हो गई है. इस बात की जानकारी उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी.

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोरोना वायरस की जांच के लिए संदिग्धों की सैंपलिंग का काम नियमित रूप से किया जा रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पहले 45 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और उसके बाद शाम के समय में 27 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस प्रकार कुल 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें करीब तीन दर्जन महिला मरीज भी शामिल हैं.

साथ ही उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 30 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि देव नगर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इनमें पांच साल और एक 6 साल का बच्चा शामिल है. इनके अलावा इस परिवार में 51 साल की एक महिला, एक 31 साल की महिला और 32 साल का पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है.

ये भी पढ़ें:-गोबर बन सकता है कमाई का जरिया और पर्यावरण भी होगा शुद्ध, जानिए कैसे

बता दें कि, प्रदेश में शुक्रवार को 525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9 हजार पार हो गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी 50 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में शुक्रवार को 10 लोगों की जान कोरोना से गई है. जिनमें एक सोनीपत का मृतक भी शामिल है. प्रदेश में अब तक 144 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 63 की हालत नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.