सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 72 नए मामलों की पुष्टी स्वास्थ्य विभाग ने की है. बुधवार को मिले 72 कोरोना मामलों में 36 महिला मरीज भी शामिल हैं. अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1808 हो गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में बुधवार को कोविड-19 के 72 नए मामले मिले हैं. गोहाना के मेन बाजार में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस परिवार में 68 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति सहित 65 वर्षीय वृद्ध महिला कोरोना संक्रमित मिले हैं.वृद्ध महिला के 43 साल के बेटे, 12 साल के पौत्र और 15 साल की पौत्री भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं सोनीपत की न्यू कालोनी में भी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
सोनीपत में कोरोना से हुई 21 मौत
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि बुधवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है. नरेंद्र नगर निवासी सतीश गुप्ता की आयु 54 वर्ष थी. जिन्हें बुधवार को ही सिविल अस्पताल लाया गया था. मृत्यु के बाद जब उनकी कोरोना जांच की गई, तो उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनकी मृत्यु के साथ अब जिला में कोरोना वायरस के मृतकों की संख्या 21 हो गई है.
इस दौरान उपायुक्त पूनिया ने राहत भरी जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि अभी तक सोनीपत में कोरोना संक्रमित 1145 मरीज रिकवरी कर चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 642 ही हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अन्य संक्रमित मरीज भी जल्दी रिकवर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बुधवार को एक दिन में मिले रिकॉर्ड 691 नए संक्रमित मरीज